Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGrand Decorations and Preparations for Mahashivratri in Khagaria

महाशिवरात्रि को लेकर सजा शिव मंदिर

पेज चार का लीड:::महाशिवरात्रि को लेकर सजा शिव मंदिरमहाशिवरात्रि को लेकर सजा शिव मंदिरमहाशिवरात्रि को लेकर सजा शिव मंदिरमहाशिवरात्रि को लेकर सजा शिव मंदिर

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 26 Feb 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को लेकर सजा शिव मंदिर

खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के विभिन्न क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है जो काफी आकर्षक दिख रहा है। शहर के राजेन्द्र सरोवर स्थित शिव मंदिर का भव्य सजावट किया गया है। मंदिर परिसर में रंग बिरंगे लाईट लगाए गए हैं। वहीं आसपास के क्षेत्रों को भी पूरी तरह से सजाया गया है। जबकि परिसर को पूरी तरह से साफ सफाई किया गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों को पूजा अर्चना करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए हर स्तर से व्यवस्था किया गया है। जबकि स्थानीय लोगों को मंदिर परिसर में हर गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा शहर के सेल्स टैक्स ऑफिस के निकट, एसडीओ रोड, लोहापट्टी समेत अन्य जगहों पर भी शिव मंदिरों का पूर्व में ही रंग रोगन करते हुए भव्य तरीके से सजावट किया गया है। पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में रमा हुआ है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया गया है पूरी तैयारी: महाशिवरात्रि को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। बताया जा रहा है कि मंदिरों व आसपास के क्षेत्रों में सजावट के साथ साथ महाशिवरात्रिा के मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा शिव बारात निकाले जाने की भी कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें