Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsGangour Murder Case Three Arrested Including Juvenile in Jewelry Merchant s Death

हत्याकांड में शामिल मिथिलेश महतो दिल्ली में ट्रिपल मर्डर का है आरोपी

खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स अंजय कुमार साह की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक अभियुक्त मिथिलेश महतो पहले से ही एक ट्रिपल मर्डर केस में शामिल है। सोने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 6 Nov 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड में शामिल मिथिलेश महतो दिल्ली में ट्रिपल मर्डर का है आरोपी

खगड़िया। नगर संवाददाता जिले के गंगौर थानान्तर्गत दक्षिणी भदास गांव के ज्वेलर्स दुकानदार अंजय कुमार साह हत्याकांड मामले में एक विधि विरूद्ध बालक समेत भदास उत्तरी के बिहुल महतो के पुत्र मिथिलेश महतो, रघुनंदन महतो के पुत्र संजय कुमार व एक एक विधि विरुद्ध बालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि हत्याकांड मामले के अभियुक्त मिथिलेश महतो नई दिल्ली के सराय रोहिला थाना में भी ट्रिपल मर्डर केस का भी अभियुक्त है। वह आठ वर्ष कारावास की सजा पर जमानत पर मुक्त हुआ है। वहीं घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त पूर्वी दिल्ली के फैजलपुर के मंडावली के इश्तकमीर के पुत्र मिराज के गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

सोने की बुद्ध प्रतिमा नहंी लौटाने पर दिया घटना को अंजाम: स्वर्ण कारोबारी अंजय कुमार साह द्वारा अभियुक्त संजय महतो को उसके सोने की मूर्ति नहंी लौटाना महंगा पड़ गया। अलौली एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को गंगौर थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि सोने की मूर्ति नहंी लौटाने पर अंजय को धोखे से फोन कर बुलाया गया। नहंी लौटाने पर टॉर्चर के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव छुपाने के लिए भदास के महुआ मुसहरी में जमीन में गाड़ दिया। नेपाल के बॉर्डर तक सोने की लूटपाट आदि में इनकी संलिप्तता सामने आई है।

एसपी की गठित टीम को महज चार घंटे में मिली सफलता: ज्वेलर्स अंजय के परिजनों द्वारा गंगौर थाना में गुशुदगी का मामला दर्ज कराए जाने के महज चार घंटे में एसपी द्वारा गठित टीम को घटना के उद्भेदन में सफलता मिली। गठित टीम में अलौली एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, सदर पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, गंगौर थानाध्यक्ष लालबिहारी यादव, चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सिंटु कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, गंगौर के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार व अशोक कुमार शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें