Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsDelayed Salary Payment for Contract Teachers Due to PRAN Number Issues

होली पर्व के पूर्व शिक्षकों के वेतन भुगतान पर संशय

होली पर्व के पूर्व शिक्षकों के वेतन भुगतान पर संशयहोली पर्व के पूर्व शिक्षकों के वेतन भुगतान पर संशयहोली पर्व के पूर्व शिक्षकों के वेतन भुगतान पर संशय

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 26 Feb 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
होली पर्व के पूर्व शिक्षकों के वेतन भुगतान पर संशय

खगड़िया। एक प्रतिनिधि नियोजित शिक्षक जो परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने हैं उनका दो माह से वेतन भुगतान लंबित है। मामला प्राण नंबर के कारण अटका हुआ है। जिससे विशिष्ट शिक्षक काफी परेशान हैं। प्राण नंबर के लिए एक महीने से ऑनलाइन किए हुए शिक्षकों का प्राण नंबर अभी तक बन कर नही आया है, जिसके कारण होली से पूर्व वेतन भुगतान पर संशय बना हुआ है। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने मंगलवार को बताया कि प्राण नंबर विशिष्ट शिक्षकों का जल्द बन जाए इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से बात की गई। जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि कार्यालय स्तर से सभी शिक्षकों का डाटा एप्रूवल दे दिया गया है, लेकिन मामला ट्रेजरी में लटका हुआ है। ट्रेजरी से एप्रूवल होने में ज्यादा विलंब हो रहा है। जबकि जितना विशिष्ट शिक्षकों का प्राण नंबर बना है उनके दोनो महीना का वेतन का एडवाइस प्रखंड से जिला भेजा जा रहा है। ऐसे में जिनका प्राण नंबर ट्रेजरी के कारण एप्रूवल नही हुआ है उन्हें होली से पूर्व वेतन भुगतान में संशय बना हुआ है। जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षक दरबार लगाया जा रहा है जो सराहनीय पहल है। प्राण नंबर बनने में तेजी आए इसके लिए ट्रेजरी के पदाधिकारियों को आदेशित करने के लिए भी पहल करने की आवश्यकता है। टीईटी प्रारभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद, आलोक कुमार, विनीत बिक्रम, कुमारी निशा, प्रवीण शंकर, जयशंकर कुमार, चांदसी, वेद प्रकाश, आशीष कुमार,तौसीफ आलम, गुलनाज तबस्सुम आदि ने इस पर गहरा चिंता व्यक्त की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें