Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsDalit and Mahadalit Gathering in Patna to Advocate Rights and Justice on February 28

28 फरवरी को पटना में होगा दलित व महादलित समागम: नीलेश

जरूरी::: 28 फरवरी को पटना में दलित व महादलित समागम:28 फरवरी को पटना में दलित व महादलित समागम:28 फरवरी को पटना में दलित व महादलित समागम:28 फरवरी को पटन

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 26 Feb 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
28 फरवरी को पटना में होगा दलित व महादलित समागम:  नीलेश

खगड़िया। एक प्रतिनिधि गरीब, शोषित और वंचित समाज के अधिकार और न्याय के लिए आगामी 28 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में दलित व महादलित समागम का आयोजन किया जाएगा। यह बातें शहर के स्टेशन रोड के होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार सिंह ने सोमवार को कही । उन्होंने कहा कि दलित व महादलित समागम के मुख्य वक्ता के रूप मै पूर्व मुख्यमंत्री सह केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एवं संतोष सुमन मंत्री बिहार सरकार मौजूद होगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 11 मुद्दों पर बात करेगी। अन्य राज्यो की तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन न्यूनतम दो हजार करने, बालिकाओं की शिक्षा पूरी तरह नि:शुल्क करने, जीविका दीदी, रसोइया, ममता व टोला सेवक आदि को सरकारी सेवक घोषित कर सम्मानजनक वेतन की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे ने गरीब बंचितो के हितैषी हैं। उन्होंने दलित महादलित समागम को लेकर पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामबली राम, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनीता देवी, घुरनी देवी, गुलाम मोइउद्दीन, संग्राम कुमार सदा आदि मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें