Celebrating 478th Jayanti of Philanthropist Bhama Shah in Khagaria दानवीर भामा शाह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : बीडीओ, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsCelebrating 478th Jayanti of Philanthropist Bhama Shah in Khagaria

दानवीर भामा शाह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : बीडीओ

खगड़िया में संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दानवीर भामा शाह की 478वीं जयंती समारोह मनाई गई। मुख्य अतिथि मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 30 April 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
दानवीर भामा शाह के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : बीडीओ

खगड़िया । एक प्रतिनिधि दानवीर भामाशाह के हम भारतीय सदैव ऋणी रहेंगे। उनकी दान प्रवृत्ति विश्व में भारत को प्रतिष्ठा दिलायी है। महाराणा प्रताप के परम मित्र की जयंती समारोह में आकर गौरव महसूस कर रहा हूं। यह बातें लिे के मानसी प्रखंड अन्तर्गत छोटी बलहा में संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दानवीर भामा शाह की 478 वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही कहा कि अगली जयंती और धूमधाम से मनायी जाएगी। जयंती समारोह की अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष संतोष कुमार ने की। वही विशिष्ट अतिथि पंचायती राज पदाधिकारी मानसी आनंद रंजन ने कहा कि भामा शाह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दान की अद्वितीय प्रतीक को बारंबार नमन करता हूं। गायत्री परिवार खगड़िया के सह संयोजक त्रिभुवन पटेल व नशा मुक्त भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने कहा कि भामा शाह जयंती मनाने पर संतोष ट्रस्ट को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं। वही अपने अध्यक्षीय संबोधन में समाजसेवी संतोष कुमार ने कहा कि जो जैसा करते हैं, दुनिया उसे वैसे ही स्मरण करते हैं। भामा शाह की दान भावना ने हमें उनकी जयंती मनाने की प्रेरणा दी। उनकी जयंती पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। इस मौके पर बलहा पंचायत मुखिया राजेश भारती ,भाजपा नेता राजाराम सिंह, वार्ड संघ जिला कोषाध्यक्ष गुड्डु साह, मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।