BJP s Chali Gaon Ki Aur Initiative Distributes Educational Materials in Khagaria भाजपा चली गांव की ओर: बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsBJP s Chali Gaon Ki Aur Initiative Distributes Educational Materials in Khagaria

भाजपा चली गांव की ओर: बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री

खगड़िया में भाजपा के 'गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। सीए अनुज कुमार ने बच्चों के बीच सामग्री बांटते हुए कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 30 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा चली गांव की ओर: बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री

खगड़िया । नगर संवाददाता भाजपा चली गांव की ओर कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बछौता, भदास उत्तरी व भदास दक्षिणी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सीए अनुज कुमार ने मंगलवार भाजपा चली गांव की ओर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियों के बीच पठन पाठन की सामग्री वितरण किया। पठन पाठन सामग्रियों को पाकर बच्चे में खुशी की लहर दौड़ गई। इधर सीए अनुज कुमार ने कहा कि पढ़ाई में किसी भी प्रकार की परेशानी होगी तो वे सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने इस बेहतर प्रयास के लिए स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया। सीए अनुज कुमार ने बताया कि भाजपा चले गांव की ओर कार्यक्रम के द्वारा देश को यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है। शिक्षा ग्रहण कर के ही इंसान अपनी जीवन की सवारी कर सकता है। हमारा प्रयास है कि खगड़िया का हर बच्चे पढ़े उसके शिक्षा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। पढ़ेगा खगड़िया तभी बढ़ेगा खगड़िया यही हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जिला मंत्री कुन्दन सिंह, जिला पार्टी प्रवक्ता डा. अरविंद कुमार सिंह, भाजपा नेता नवीन सिंह, संहौली मंडल अध्यक्ष शुभंकर कुमार शुभम, संहौली मंडल महामंत्री कुन्दन चौहान, लावगांव मंडल अध्यक्ष नीतीश पटेल, मंडल महामंत्री अविनाश सिंह, दीपक कुमार, सत्यम सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।