Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsYouth Exchange Program Yoga Career Guidance and Road Safety Awareness in Katihar

आदान-प्रदान कार्यक्रम में मिली योगाभ्यास व श्रमदान की जानकारी

आदान-प्रदान कार्यक्रम में मिली योगाभ्यास व श्रमदान की जानकारी आदान-प्रदान कार्यक्रम में मिली योगाभ्यास व श्रमदान की जानकारीआदान-प्रदान कार्यक्रम में म

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
आदान-प्रदान कार्यक्रम में मिली योगाभ्यास व श्रमदान की जानकारी

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में योगाभ्यास , श्रमदान एवं प्रभात फेरी निकाली गई। दूसरे सत्र में डीआरडीए निदेशक सुदामा प्रसाद सिंह ने युवाओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। साथ ही उचित लक्ष्य के चयन और उसकी प्राप्ति के लिए अनुशासन, स्व प्रेरणा के होने के जीवन में सफलता के लिए अनुशासन, उचित लक्ष्य और उसके लिए पूर्ण समर्पण से प्रयास के विषय में चर्चा की। जिला गंगा समिति के जिला परियोजना पदाधिकारी ब्रज मोहन यादव ने पर्यावरण प्रदूषण और उसके रोकथाम में युवाओं की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। डीपीएस शौनिक प्रकाश एचआईवी एड्स से बचाव संबंधी जानकारी दी। समुदाय के लिए जन-जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों ने सड़क पर चल रहे आम आदमी जो बिना हेलमेट पढ़ने दो पहिया वाहन चलाते हैं, को रोककर समझाया गया कि हेलमेट पहन कर ही घर से बाहर निकले। साथ ही उसे फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें