अब पीली लाइन के अंदर लगेंगी फुटकर दुकानें
कटिहार में शहरी वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई, जिसमें फुटकर दुकानदारों को व्यवस्थित करने और शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए योजनाएं बनाई गईं। नगर आयुक्त संतोष कुमार और मेयर उषा देवी अग्रवाल ने सुझाव दिए।...

कटिहार, एक संवाददाता। नगर निगम कार्यालय में शहर को जाम मुक्त बनाने और फुटकर दुकानदारों को नियंत्रित तरीके से दुकान लगाने की व्यवस्था करने के लिए शहरी वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई है। अध्यक्षता नगर आयुक्त संतोष कुमार ने की। जबकि कई बिंदुओं पर मेयर उषा देवी अग्रवाल ने भी सुझाव दिए। मौके पर निर्णय लिया गया है कि न्यू मार्केट, बाटा चौक, महमूद चौक, एमजी रोड, अस्पताल रोड, चालिसा हटिया, मिरचाईबाड़ी, शरीफगंज आदि जगहों पर फुटकर दुकानदारों को समुचित व्यवस्था की जाएगी। कई चरणों में काम होगा। प्रथम चरण में डाकविभाग के सामने स्थित प्रकाश टॉकिज के सामने से दुर्गास्थान चौक तक केवल सड़क के बांये दिशा में ही दुकान लगाएंगे।
इसड़क के किनारे पीले रंग के घेरा में ही फुटकर दुकानदार अपनी दुकान लगा सकते हैं। फिर वेंडिंग जोन में बांटा जायेगा। मास्टर प्लान के तहत पीला लाइन रात में खींच लिया जायेगा। गुरुवार की सुबह से यह व्यवस्था लागू होगी। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी। एसपी ने न्यू मार्केट बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया: कटिहार। शहर के न्यू मार्केट रोड में जाम की समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने नगर आयुक्त संतोष कुमार के साथ न्यू मार्केट रोड को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। नगर आयुक्त स्तर से बातचीत के आधार पर न्यू मार्केट रोड के अलावा शहर के सभी मुख्य सड़कों पर बाजार नियंत्रित होंगे। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि दुकानों को इस प्रकार से लगाएंगे ताकि सड़क पर जाम ना लगे। नगर थानाध्यक्ष, यातायात डीएसपी ट्रैफिक समेत अन्य को कई बिंदुओं पर निर्देशित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।