प्रखंड के टॉपर छात्र को किया गया सम्मानित
प्रखंड के टॉपर छात्र को किया गया सम्मानित प्रखंड के टॉपर छात्र को किया गया सम्मानितप्रखंड के टॉपर छात्र को किया गया सम्मानितप्रखंड के टॉपर छात्र को कि

मनसाही एक संवाददाता उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर के छात्र शिवांश कुमार के द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2025 में 456 लाकर पूरे मनसाही प्रखंड क्षेत्र में अव्वल रहने पर उसके सम्मान में छात्र के गृह गांव डुमरिया विशनपुर तेरासी टोला में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन अमन पोद्दार की अध्यक्षता में की गई जिसमें जेडीयू नेता निरंजन पोद्दार, जिप प्रतिनिधि खुर्शीद आजाद, वरीय अधिवक्ता मनोज झा,पूर्व मुखिया अंबिका पासवान प्रदीप सिंह भी शामिल हुए इस सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों ने प्रखंड टॉपर हुए छात्र निशांत कुमार को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में अमन कुमार ने बताया कि शिवांश एक मेधावी छात्र है वह सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अभावों के बीच रह यह उपलब्धि हासिल की है जो इसके शिक्षा के प्रति कठोर तपस्या को दर्शाता है।वहीं जेडीयू नेता निरंजन पोद्दार ने अगर शिवांश कटिहार में आगे की पढ़ाई करता है तो कटिहार में उनकी तरफ से शिवांश के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर प्रदीप सिंह प्रदीप तिवारी,बैजनाथ महतो, डॉ अजमल हुसैन, रामनिवास मंडल, सुखदेव मंडल, अनुपलाल शर्मा , ऋतिक कुमार, सूरज कुमार, प्रदीप सहनी स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।