Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsThree Arrested for Smuggling 795 kg of Cannabis in Katihar

अवैध गांजा तस्करी गिरोह के तीन आरोपियों को सश्रम दस वर्ष की कैद

अवैध गांजा तस्करी गिरोह के तीन आरोपियों को सश्रम दस वर्ष की कैद अवैध गांजा तस्करी गिरोह के तीन आरोपियों को सश्रम दस वर्ष की कैदअवैध गांजा तस्करी गिरोह

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
अवैध गांजा तस्करी गिरोह के तीन आरोपियों को सश्रम दस वर्ष की कैद

कटिहार, विधि संवाददाता जिला अदालत के चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार राम ने शनिवार को त्रिपुरा से गुवाहाटी होते हुए जिले के कुर्सेला क्षेत्र में तस्करी हेतु 795 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा ट्रक में लाने के क्रम में रंगे हाथों पकड़े गए तीन आरोपियों क्रमशः डिनॉम सूत्रधार, सीमान्ता सुत्रधार एवं संजय सुत्रधार जो असम के गोआलपाड़ा जिले के निवासी हैं को मामले की विचारण के पश्चात एन डि पी एस एक्ट की धारा -20(बी)(ii)(सी) एवं धारा -29 दो प्रकृति में की अपराध के सिद्धदोष अभियोग में सश्रम दस वर्ष कि कारावास एवं एक लाख रूपये अर्थदंड की सजा सुनायी है। अदालत ने अर्थदंड की राशि आरोपीयों द्वारा अदा नहीं करने पर अतिरिक्त एक वर्ष की कैद भी मुकर्रर किया है। आरोपीयों पर निर्धारित दोनों अपराध की सजाऐ एक साथ चलेगी।

घटना को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पटना के अधिकारी मो. रमीज रेजा ने एनडिपीएस वाद सं०-19/22 दर्ज करा आरोप लगाया था कि 10 अप्रैल 2022 को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो पटना के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजा की अवैध तस्करी करने हेतु त्रिपुरा के अगरतला से गुवाहाटी होते हुए जिले के कुर्सेला में कंटेनर ट्रक पर गांजा लाई जा रही है। इस सूचना पर वादी अपने चार सदस्य अधिकारियों की टीम के साथ सभी तकनीकी उपस्करों से लैस होकर कुर्सेला एनएच- 31 पर ट्रक की निगरानी करने लगे जिस क्रम में रात्री 2:25 बजे एक कंटेनर ट्रक कुरसेला से फारबिसगंज सड़क की ओर मोड़ा जिसका पीछा करते हुए सूचक एवं अधिकारीगण कुर्सेला के नवाबगंज के समीप शिवगिरी ढाबा के पास उक्त ट्रक को रोका और ट्रक पर सवार तीनों आरोपियों की पूछताछ एवं जांच पड़ताल करने के क्रम में ट्रक के निचले हिस्से से 795 किलोग्राम गांजा बरामद किया तथा आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी कर मुकदमा दर्ज किया।

अदालत में मामले की ट्रायल के दौरान विशेष लोक अभियोजक सुनील प्रसाद कर्ण ने आठ साक्षी पेश कर घटना की पुष्टि कराई। जिसका प्रति परीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने किया। न्यायाधीश श्री राम ने साक्ष्य एवं उभय पक्षों की तर्क सुनने के बाद यह अहम फैसला सुनाई तथा फैसला सुनाए जाने के पश्चात अदालत में तीनों आरोपियों को मंडल कारागार भेज दिया। वहीं इसी मामले में अदालत ने दो अन्य आरोपियों को रिहा कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें