Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSuspicious Death of 22-Year-Old Woman in Milki Village Raises Questions

कुरसेला में संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत

कुरसेला के मिलकी गांव में 22 वर्षीय युवती रूपा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पिता ने पुलिस को बताया कि उसे किसी से शिकायत नहीं है और वे शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 24 Feb 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
कुरसेला में संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत

कुरसेला। थाना क्षेत्र के मिलकी गांव में एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका रूपा कुमारी (22) मिलकी निवासी राजकिशोर मंडल की पुत्री थी। युवती की मौत पर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। घटना की सूचना पर दारोगा सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसके पुत्री रूपा की मौत 22 फरवरी की शाम 6 बजे हो गया। मेरी पुत्री की मौत पर मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। वह कानूनी प्रक्रिया में पड़ना नहीं चाहते हैं। इसलिए वह शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिस समय युवती की मौत हुई उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि युवती पुर्णिया के किसी निजी हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी। जहां काम करने वाले अन्य कर्मियों के साथ वह 17 फरवरी को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई थी। 22 फरवरी को वापस घर लौटी। रविवार को परिजनों द्वारा युवती का दाह संस्कार कर दिया गया। बहरहाल युवती की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा लिखित दिया गया है कि इसमें किसी का दोष नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें