Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsShort Boundary Cricket Tournament Jhabbu Tola Crowned Champions

दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न, झब्बू टोला बनी विजेता

अमदाबाद में दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ। झब्बू टोला ने फाइनल में बलरामपुर को हराकर विजय प्राप्त की। झब्बू टोला ने 10 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 5000 रुपये तथा ट्रॉफी जीती।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 25 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न, झब्बू टोला बनी विजेता

दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न, झब्बू टोला बनी विजेता दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न, झब्बू टोला बनी विजेता

अमदाबाद, संवाद सूत्र

प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत के मायामारी वार्ड संख्या 15 में दो दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शनिवार को हुआ। जो रविवार को संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर अध्यक्ष और मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने फीता काटकर किया। इस टूर्नामेंट में बिहार, बंगाल और झारखंड के कुल 16 बेहतरीन क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला झब्बू टोला और बलरामपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें झब्बू टोला ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। यह मुकाबला 10 ओवर का था। जिसमें बलरामपुर टीम 6 ओवर में 30 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में झब्बू टोला टीम ने 5 ओवर और 2 गेंदों में लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल कर ली। इस दौरान झब्बू टोला की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। जिससे दर्शक भी प्रभावित हुए। खेल के समापन के बाद, विजेता झब्बू टोला टीम को मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने 5000 रुपये नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, उपविजेता बलरामपुर टीम को 2500 रुपये नगद और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस आयोजन के सफल समापन के बाद स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल था। और खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें