Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRising Road Accidents in Ajmanagar Two Fatal Incidents Reported

सड़क हादसे में बालिका की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सड़क हादसे में बालिका की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल सड़क हादसे में बालिका की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हालसड़क हादसे में बालिका की मौत, परि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में बालिका की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

आजमनगर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं करने की स्थिति में आजमनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। आजमनगर थाना क्षेत्र के दनिहां पंचायत अन्तर्गत दनिहां गांव की करीब 05 वर्षीय नाबालिग बालिका की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना शनिवार की 4:00 बजे शाम की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया है।

तेज रफ्तार से ऑटो चला रहे ऑटो चालक ने 05 वर्षीय नाबालिग बच्ची को कुचल दिया। इस वजह से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा आजमनगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलती ही आजमनगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा तैयार कर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदस्य अस्पताल कटिहार भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 05 वर्षीय नाबालिक पल्लवी कुमारी पिता प्रहलाद शर्मा सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। ऑटो चालक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम हेतु बच्ची का शव सदर अस्पताल कटिहार भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 15 रोते विलखते परिजन

जुगाड़ गाड़ी चालक ने सड़क पार कर रहे युवक को मारा धक्का, मौत

बलरामपुर, संवाद सूत्र

बलरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजारगांव में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाजारगांव एनएच 31 पर विपरीत दिशा से आ रही जुगाड़ वाहन ने अनियंत्रित होकर पैदल सड़क पार कर रहे थाना क्षेत्र के बागडोगरा निवासी फिरोज आलम (31 वर्ष) को धक्का मार दिया। तेज धक्का लगने की वजह से युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वाहन चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसी आवश्यक कार्य से दालकोला गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान सड़क पार करने में दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष लालसार बिंद पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव की शिनाख्त होने के बाद उसे पोस्टमार्टम हेतु कटिहार भेजा गया है। इस घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। साथ ही बागडोगरा सहित आस पास के गांवों में मातम का माहौल बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें