Review Meeting on Women Empowerment and Water Supply Initiatives in Katihar ग्राम संगठनों की समस्याओं का तुरंत हल का मंत्री ने दिया निर्देश, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsReview Meeting on Women Empowerment and Water Supply Initiatives in Katihar

ग्राम संगठनों की समस्याओं का तुरंत हल का मंत्री ने दिया निर्देश

कटिहार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री नीरज कुमार सिंह ने महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और नल-जल योजना की समीक्षा की। बैठक में 2137 ग्राम संगठनों में महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 15 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम संगठनों की समस्याओं का तुरंत हल का मंत्री ने दिया निर्देश

कटिहार, वरीय संवाददाता। बुधवार को जिला एनआईसी के सभागार में कटिहार के प्रभारी मंत्री सह-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम सहित नल-जल योजना की गहन समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत करने से हुई। पूर्व उपमुख्यमंत्री-सह-विधायक तारकिशोर प्रसाद और विधान पार्षद अशोक अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। इसके बाद महिला संवाद कार्यक्रम पर चर्चा हुई, जो 18 अप्रैल से 22 जून तक 2137 ग्राम संगठनों में चल रहा है।

इस अभियान के तहत हर पाली में प्रतिदिन 18 स्थानों पर 250-300 महिलाओं की सहभागिता हो रही है, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी और सशक्तिकरण के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान मंत्री ने लाइव वीडियो कॉल के माध्यम से कुछ ग्राम संगठनों का सीधा निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को किसी भी समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 22 योजनाओं का किया जा रहा है ऑन-द-स्पॉट निष्पादन :डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की समीक्षा में, यह बताया गया कि 14 अप्रैल से शुरू हुए विशेष विकास शिविरों में 22 सरकारी योजनाओं का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया जा रहा है। इन योजनाओं में राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाएं, कौशल विकास और नि:शक्तता सहायता शामिल हैं। सभी संवेदकों को जल्द भुगतान करने कहा: मंत्री ने नल-जल योजना की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिले के सभी बंद नलों की मरम्मत, पानी की गुणवत्ता की जांच और टंकियों की नियमित सफाई अनिवार्य है। उन्होंने सभी संवेदकों के लंबित भुगतानों को जल्द से जल्द निपटाने का भी निर्देश दिया। साथ ही नगर निगम को सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया, जिससे जाम और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अंत में, बैठक का धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त अमित कुमार द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।