Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPublic Court Held for Land Dispute Resolution in Falka

जनता दरबार में दो मामले का हुआ निपटारा

जनता दरबार में दो मामले का हुआ निपटारा जनता दरबार में दो मामले का हुआ निपटारा जनता दरबार में दो मामले का हुआ निपटारा जनता दरबार में दो मामले का हुआ नि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
जनता दरबार में दो मामले का हुआ निपटारा

फलका, एक संवाददाता शनिवार को फलका थाना के प्रांगण में भूमि विवाद मामले के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल एवं अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से की।आयोजित जनता दरबार में पूर्व से चले आ रहे चार मामले में सुनवाई की गई। जिसमें दो मामले में ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद मामले के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में आयोजन किया जाता है। जिसमें आपसी सहमति एवं जरूरी कागजात के जांचों उपरांत मामले का निष्पादन किया जाता है। जनता दरबार में पूर्व से चले आए चार मामले में सुनवाई की गई। सुनवाई के क्रम में कुल दो मामलों का दोनों पक्षों के आपसी सहमति से निष्पादन किया गया। जबकि शेष बचे दो मामले में सुनवाई हेतु अगली तिथि निर्धारित की गई। जनता दरबार में तीन नये आवेदन भी प्राप्त हुए। जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर अंचल लिपिक शुभम कुमार, पीएलवी कुमार हर्षवर्धन, मोहम्मद सोनू आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें