Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPM Narendra Modi s Visit to Bhagalpur BJP Meeting Ahead of February 24 Event

आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 20 Feb 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में पीएम के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

हसनगंज, संवाद सूत्र आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हसनगंज मंडल अध्यक्ष आवास में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि आगामी 24 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होने जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में हसनगंज मंडल से कार्यकर्ता व लाभुक किसान उस कार्यक्रम में शामिल हो और प्रधानमंत्री की बातों को सुनें। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त सभी लाभार्थी किसानों के खाते में डीबीटीएल के माध्यम से स्थानांतरित करेंगे। साथ ही देश में किसानों की मजबूती व भारत सरकार से किसानों को मिलने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं से किसानों को अवगत कराएंगे। बैठक में मिट्ठू उरांव व नितिश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय, धर्मनाथ तिवारी, विरेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, उपाध्यक्ष गौतम कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व किसान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें