Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPanchayat Meeting Highlights Issues Absence of Police Housing Scheme Allegations and Water Shortage

आवास के नाम पर प्रति लाभुक से लिए जा रहे एक हजार

समेली में प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति, थाना प्रभारी की गैरहाजिरी, और आवास योजना में वसूली के आरोप लगाए गए। जनप्रतिनिधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 24 Feb 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
आवास के नाम पर प्रति लाभुक से लिए जा रहे एक हजार

समेली। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख अनुकंपा कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक आयोजित की गई। पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव की सम्पुष्टि की गई। बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने मुख्य रूप से आरोप लगाया कि बैठक में थाना प्रभारी की उपस्थिति नहीं होती है। आए दिन क्षेत्र में कई आपराधिक गतिविधियां होते रहती हैं। जिन पर समुचित विचार-विमर्श नहीं हो पाता है। प्रखंड प्रमुख द्वारा एमडीएम प्रभारी को बैठक में उपस्थित रहने की बात की गई थी। उनकी अनुपस्थिति पर कार्यवाही करने की मांग की। चांदपुर पश्चिम पंचायत की पंचायत समिति सदस्या प्रीति कुमारी ने आरोप लगाया कि आवास योजना के नाम पर प्रति लाभुक 1000 की वसूली की जाती है। वहीं पंचायत समिति सदस्य अमरेंद्र माधव ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाता है। वह धरातल पर लागू नहीं किया जाता है। इसके लिए गए प्रस्ताव पर पदाधिकारी द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है। साथ ही उन्होंने समेली प्रखंड के आठों पंचायतों में नल जल योजना से पीने योग्य पानी का अभाव बताया। वहीं विद्युत और बाल विकास परियोजना में सुधार की सुधार की मांग की। वहीं सदन में कई विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। इस पर नाराजगी प्रकट की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, कृषि, राजस्व, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता, बिजली आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सत्येन्द्र सिंह, अंचलाधिकारी प्रिय रंजन कुमार, बीपीआरओ मो.हाशिम आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें