Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsOutbreak of Chickenpox in Khota Mushari Tola Medical Team Responds

13 परिवार के दो दर्जन बच्चे चेचक से पीड़ित, ली विटामिन ए की खुराक

13 परिवार के दो दर्जन बच्चे चेचक से पीड़ित, ली विटामिन ए की खुराक 13 परिवार के दो दर्जन बच्चे चेचक से पीड़ित, ली विटामिन ए की खुराक13 परिवार के दो दर्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
13 परिवार के दो दर्जन बच्चे चेचक से पीड़ित, ली विटामिन ए की खुराक

समेली, एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत खोटा मुसहरी टोला में 13 परिवार के 24 बच्चे चिकन पॉक्स ,चेचक से पीड़ित हैं। पीड़ित बच्चों में शिवम, रोहित, रवि ,चिंटू ,मधु, गौरी, प्रतिभा, रिया ,लक्ष्मी, शिवानी, विशाल, करिश्मा ,संजीव, आदि शामिल है। क्षेत्रीय आशा नीलम कुमारी के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह को सूचना दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम गठन कर मेडिकल चेकअप के लिए टीम को भेजा। परन्तु पहले दिन विटामिन ए की दवा पीने से बच्चों के अभिभावक ने इंकार कर दिया। दूसरे दिन मलहरिया मुखिया राज कुमार भारती, वार्ड सदस्य डॉ मुकेश कुमार आदि के समझाने बुझाने के बाद पीड़ित के अभिभावकों को समझाया गया। इकसे बाद बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गयी।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया की यह चिकन पॉक्स गांव मुहल्ले में गंदगी रहने के कारण फैलता है। उन्होंने आग्रह किया की सभी पीड़ित परिवार साफ सफाई के साथ रहे। साथ ही घर आंगन साफ सुथरा रखें। ससमय अपने बच्चे का टीकाकरण कराने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें