Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsImportant Meeting on Filaria Campaign Held in Ahmedabad Health Center

अमदाबाद में फाइलेरिया अभियान को लेकर आशा कर्मियों की बैठक

अमदाबाद में फाइलेरिया अभियान को लेकर आशा कर्मियों की बैठक अमदाबाद में फाइलेरिया अभियान को लेकर आशा कर्मियों की बैठकअमदाबाद में फाइलेरिया अभियान को लेक

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 21 Feb 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
अमदाबाद में फाइलेरिया अभियान को लेकर आशा कर्मियों की बैठक

अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जय कुमार की अध्यक्षता में आशा कर्मियों और एएनएम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में फाइलेरिया अभियान को लेकर चर्चा की गई और आशा कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवाइयां वितरित करने के काम पर भी विशेष ध्यान दिया गया। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयकुमार ने बताया कि कुछ लोग दवाइयां लेने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने आशा कर्मियों को सही तरीके से लोगों को दवाई देने की प्रक्रिया और इन समस्याओं से निपटने के उपाय समझाए। उन्होंने यह भी कहा कि दवा वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी आशा कर्मियों को यह सलाह दी गई कि वे अपने काम को पूरी संवेदनशीलता के साथ करें ताकि अभियान सफल हो सके। बैठक में एएनएम को भी मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से करने, दवाइयां वितरित करने और टीकाकरण अभियान को सही ढंग से चलाने की दिशा में निर्देश दिए गए। आयोजित बैठक में सुधीर कुमार, पूजा कुमारी सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें