Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsHeavy Vehicle Traffic Halted on Ghedabari-Malda NH 81 Due to Damage of Labha Bridge

लाभा पुल पर बैरिकेडिंग, भारी वाहनों पर रोक

कटिहार के लाभा पुल का गैप स्लैब क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने मरम्मत तक रोक का निर्देश दिया है। छोटे वाहनों का आवागमन जारी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 24 Feb 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
लाभा पुल पर बैरिकेडिंग, भारी वाहनों पर रोक

कटिहार/प्राणपुर। बिहार को बंगाल से जोड़ने वाला गेड़ाबाड़ी-मालदा एनएच 81 सड़क पर स्थित लाभा पुल का गैप स्लैब क्षतिग्रस्त होने और दो इंच धसने की वजह से भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया है। इसको लेकर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने पत्र जारी कर निर्देश भी दिया है कि पुल की मरम्मत होने तक भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा रहेगा। भ्फिलहाल छोटे वाहनों का आवागमन निर्वाध गति से चल रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि लाभा पुल की स्थिति काफी खराब है। विभाग के अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि इस सप्ताह में ही काम गैप स्लैब का काम शुरू कर दिया जाएगा। काम शुरू होने के दो माह बाद तक काम पूरा होने की संभावना है। इस बीच विशेषज्ञों की टीम आकर इसकी जांच करती रहेगी। अभियंताओं की माने तो पुल पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। गैप स्लैब की मरम्मत के लिए पुल के नीचे उतरकर काम करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें