Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFour Students Hospitalized During Matric Exam in Barsodai

मैट्रिक की परीक्षा में चार परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मैट्रिक की परीक्षा में चार परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती मैट्रिक की परीक्षा में चार परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्तीमैट

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक की परीक्षा में चार परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

बारसोई, निज प्रतिनिधि शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा में चार परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गयी। चारों को बारसोई अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दे की मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ होते ही थोड़ी ही देर में दो अलग-अलग केंद्र से सूचना परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ने की अनुमंडल पदाधिकारी को दूरभाष पर सूचना मिली। सूचना मिलते ही तुरंत संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क करते हुए तुरंत उक्त केंद्र में डॉक्टर की टीम के साथ पहुंचने का निर्देश दिया। डॉ विनीता कुमारी ने तुरंत अपने टीम के साथ एंबुलेंस लेकर उच्च विद्यालय बारसोई एवं कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारसोई पहुंची। जहां परीक्षार्थी का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए चारों परीक्षार्थियों को अपने साथ लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां परीक्षार्थी का जांचों उपरांत प्राथमिक उपचार किए गए। इस संबंध में डॉक्टर प्रेम कुमार एवं डॉ विनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि चारों परीक्षार्थियों का प्राथमिक उपचार कर दी गई है तथा खतरे से बाहर है। परीक्षार्थियों में काजल कुमारी ,राज सौरभ, तुलसी कुमारी बोसाक शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें