Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFarmer Pintu Sharma Murdered Over Loan Dispute Five Arrested

हत्या के मामले में चार को भेजा जेल, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

फोलोअप--हत्या के मामले में चार को भेजा जेल, पांच पर प्राथमिकी दर्जफोलोअप--हत्या के मामले में चार को भेजा जेल, पांच पर प्राथमिकी दर्जफोलोअप--हत्या के म

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
हत्या के मामले में चार को भेजा जेल, पांच पर प्राथमिकी दर्ज

कोढ़ा, एक संवाददाता बीते गुरुवार को रुपया लेनदेन के मामले में किसान पिंटू शर्मा की गला दबाकर की गई हत्या के आरोप में थाना में पांच लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गयी। जिसमें चार को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजा गया है। वही एक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। मृतक की पत्नी चांदनी देवी ने बताया कि मेरे पड़ोसी पार्वती देवी और उनके परिवार से अच्छा संबंध था। इस बात को लेकर ब्याज पर रुपए की लेनदेन चलता था। धीरे-धीरे ब्याज और मूलधन जोड़कर चार लाख 59 हजार बकाया हो गया। बीते गुरुवार के दिन पैसा देने के बहाने अपने घर बुलाया था और उसी दिन की देर रात गला दबाकर हत्या कर शव को अपने घर के शौचालय टैंक में छुपा दिया था।

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव‌ को उनके परिजनों को सौंप दिया। उनके परिजन भागलपुर जिले के थाना बिहपुर के हरियो गांव ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया है। मृतक की पत्नी चांदनी देवी को दो पुत्री है। जिसमें लवली उम्र दो वर्ष तथा अनुप्रिया एक वर्ष शामिल है। छोटे-छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से मां के साथ बच्चे भी दहाड़े मारकर रो रही थी।

शनिवार को किशोरगंज गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ था। लोग आपस में ही जगह-जगह पर निर्मम हत्या की चर्चा करते देखे गए। अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के फर्ज बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसमें चार आरोपी को जेल भेजा है। सभी पवई पंचायत के किशोरगंज के वार्ड संख्या तीन के निवासी हैं। वही एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 06 रोते-बिलखते हुए परिजन (फाइल फोटो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें