Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsEducation Department Launches Chahak School Readiness Program for Class 1 Students in Katihar

चहक कार्यक्रम से नन्हे कदमों को मिलेगी मजबूत शुरूआत

चहक कार्यक्रम से नन्हे कदमों को मिलेगी मजबूत शुरुआत चहक कार्यक्रम से नन्हे कदमों को मिलेगी मजबूत शुरुआतचहक कार्यक्रम से नन्हे कदमों को मिलेगी मजबूत शु

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 27 April 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
चहक कार्यक्रम से नन्हे कदमों को मिलेगी मजबूत शुरूआत

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग ने नवनामांकित कक्षा 1 के बच्चों के लिए चहक विद्यालय तत्परता कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा कर दी है। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शुरू हो गया है, जो 15 अगस्त तक चलेगा। इसका उद्देश्य बच्चों को स्कूल के परिवेश से आत्मीयता दिलाना और प्रारंभिक शिक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है। समग्र शिक्षा के डीपीओ रविन्द्र कुमार प्रकाश ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों व लेखापालों को जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि चहक मॉड्यूल की गतिविधियों का संचालन नामित प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ही किया जाए। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को चहक गतिविधि कैलेंडर भी उपलब्ध कराया गया है, जिसे विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। इसके माध्यम से शिक्षक बच्चों के साथ की गई गतिविधियों का दैनिक रिकॉर्ड रख सकेंगे। 15 मई तक स्कूलों में पहुंचाना अनिवार्य

चहक अभ्यास पुस्तिकाएं बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा निर्धारित संख्या में प्रखंड संसाधन केंद्रों को भेजी जा रही हैं, और 15 मई तक सभी स्कूलों तक पुहुंचाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कक्षा 1 और 2 के बच्चों की कक्षाएं अलग-अलग चलाई जाएं ताकि कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा विद्यालयों को चहक गतिविधियों की फोटो व वीडियो विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने का भी निर्देश दिया गया है। इस पूरी प्रक्रिया के प्रशिक्षण, अनुश्रवण और सामग्री वितरण आदि पर होने वाला खर्च समग्र शिक्षा बजट से वहन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें