Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCouple Robbed of Mobile by Bike Thieves in Kurseala One Arrested

दंपती से मोबाइल छीन भाग रहा आरोपी धराया, 3 घायल

कुरसेला में एक दंपती से बाइक सवार दो झपट्टामारों ने मोबाइल छीन लिया। भागने के दौरान एक झपट्टामार ने मंजौरा निवासी वसीम को ठोकर मार दी और वह घायल हो गया। लोगों ने एक झपट्टामार को पकड़कर पुलिस को सौंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 24 Feb 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
दंपती से मोबाइल छीन भाग रहा आरोपी धराया, 3 घायल

कुरसेला। थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बिषहरी स्थान के समीप रविवार की शाम सेमापुर से कुरसेला लौट रहे बाइक सवार दंपती से बाइक सवार दो झपट्टामार मोबाइल छीन कर फरार हो गया। घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान भपट्टामार दोनों बाइक सवार देवीपुर चौक के समीप मंजौरा निवासी मो. वसीम को ठोकर मारकर सड़क पर गिर घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने एक चोटिल हुए झपट्टामार युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

इधर, देवीपुर आए घायल वसीम को इलाज के लिए देवीपुर स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है। पीड़ित राजेन्द्र पार्क डुमरिया निवासी अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा दोनों बाइक सवार झपट्टामार युवक के विरुद्ध पुलिस को लिखित शिकायत की गई है। पुलिस युवक से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें