Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCorruption in Anganwadi and Infrastructure Issues Discussed in Panchayat Meeting

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, वितरण में गड़बड़ी का आरोप

हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, वितरण में गड़बड़ी का आरोप हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, वितरण में गड़बड़ी का आरोपहंगामेदार रही पंचायत समिति

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
हंगामेदार रही पंचायत समिति की बैठक, वितरण में गड़बड़ी का आरोप

कदवा,एक संवाददाता। कदवा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ मुर्शीद अंसारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार मनीष, एम ओ अरविंद कुमार, बाल विकास विभाग से सोनम कश्यप, बीसीओ, राजस्व अधिकारी , बीआरपी शंकर दास सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत होती ही पूर्व में हुई बैठक में जनप्रतिनिधि द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विस्तार पूर्वक सवाल-जवाब किया गया। बैठक में आंगनवाड़ी में रिश्वतखोरी का मुद्दा छाया रहा। बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम, पंचायत समिति सदस्य रूपा कुमारी, मधायीपुर मुखिया असरार अहमद ने आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी के प्रति केंद्रों से₹3500 वसूली करने का आरोप लगाते हुए थी वितरण में भारी गड़बड़ी का मुद्दा जोर-जोर से उठाया। जिस पर विभाग के प्रतिनिधि मूकदर्शक बने रहे। पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार साह द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलागंज में बच्चों के पढ़ने के लिए बेंच डेस्क की कमी का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने सदन को बताया कि आज भी छठीं कक्षा के बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं। वहीं पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद वसीम द्वारा म्यूटेशन के नाम पर राजस्व कर्मियों द्वारा अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया। जिसे राजस्व अधिकारी ने एक सिरे से खारिज कर दिया। बैठक में पूर्व प्रमुख पारस कुमार राय ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सभी कार्यों से सुचारू रूप से चलाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख मंटू रविदास ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया की आंगनवाड़ी में रिश्वतखोरी चरम पर है। जिसे सुधारने के लिए उनकी ओर से हर संभव प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें