Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsChaos on Trains to Prayagraj Passengers Struggle to Board Despite Confirmed Tickets

कंफर्म टिकट वाले शौचालय में और जनरल वाले बर्थ पर

कटिहार से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। कंफर्म बर्थ वाले यात्री भी शौचालय और गेट पर यात्रा कर रहे हैं। जनरल टिकट वाले यात्री सीटों पर चढ़ रहे हैं। एसी कोच के यात्रियों को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 24 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
कंफर्म टिकट वाले शौचालय में और जनरल वाले बर्थ पर

कटिहार। प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। भीड़ का आलम यह है कि कंफर्म बर्थ वाले यात्री शौचालय और गेट पर यात्रा कर रहे हैं।वहीं बिना टिकट व जनरल टिकट वाले यात्री बर्थ पर यात्रा कर रहे हैं। जनरल टिकट वाले यात्री गेट से ट्रेन में चढ़ रहे हैं। इनकों चढ़ाने के लिए आरपीएफ, जीआरपी तत्पर रहते हैं। मगर आरक्षित और कंफर्म बर्थ वाले रेल यात्रियों को आपातकालीन खिड़की के रास्ते से ट्रेन में चढ़ रहे हैं। सदर प्रखंड के दलन पश्चिम पंचायत के यात्रियों में सुनील, अमरेश, मो. इमरान, मो.अशरफ, मो. शरफराज ने बताया कि उन लोगों का बर्थ कंफर्म था। अलीगढ़ जाने के लिए दो माह पहले ही सीट आरक्षित कराया था। मगर ट्रेन के आने पर वह ट्रेन के अंदर तो चढ़ गये मगर अपने बर्थ तक नहीं पहुंच पाये। प्रयागराज जाने वाले लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा ट्रेन के अंदर है कि वह अपनी सीट तक नहीं पहुंच सकेंगे। यदि अपनी सीट तक जाने का प्रयास किया तो लोगों का आक्रोश झेलना पड़ेगा।

सबसे अधिक भीड़ तीन ट्रेनों में : वैसे तो महाकुंभ जाने वालों की भीड़ सभी ट्रेनों में देखी जा रही है। मगर सबसे अधिक भीड़ सीमांचल एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्स्प्रेस में देखी जा रही है। साप्ताहिक ट्रेनों की हाल कोई अच्छा नही है। कटिहार जंक्शन पहुंचने से पहले ही ट्रेनों के एसी कोच छोड़कर सभी कोच में पहले से ही यात्रियों की भीड़ अप्रत्याशीत रहती है।

यात्रियों को शौचालय जाने में भी मुश्किल: ट्रेनों में भीड़ ज्यादा रहने के कारण ट्रेन के शौचालय और गेट के साथ- साथ विभिन्न जगहों पर रहने के कारण स्थिति काफी गंभीर बना हुआ है। यात्रियों को शौचालय और मुत्रालय का प्रयोग करना मुश्किल हो रहा है। केवल एसी कोच के यात्रियों को दिक्कत नहीं हो रही है।

एसी वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में हो रही परेशानी: एसी के आरक्षित बर्थ वाले यात्री को भी ट्रेन में चढ़ने में काफी परेशानी हो रही है। हालांकि एसी कोच के यात्रियों को चढ़ाने के लिए मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस मीणा के अलावा स्टेशन अधीक्षक संजीत कुमार ठाकुर, जीआरपी के डीएसपी, थानाध्यक्ष और आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार के अलावा नागरिक सुरक्षा समिति कार्यकत्र्ताओं को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

टिकट होने के बावजूद ट्रेन पर नहीं चढ़ पा रहे यात्री: प्रयागराज व अन्य स्टेशनों तक यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाता है। यात्रियों को चढ़ाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज कुमार के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी, दंडाधिकारी अमर कुमार झा, अजय कुमार सिंह और अन्य पदाधिकारियों का प्रयास हर संभव रहता है। मगर भीड़ इतनी ज्यादा रहती है कि इन लोगों का प्रयास भी सफल नहीं हो पाता है। दर्जनों यात्रियों का बर्थ कंफर्म रहने के बाद भी ट्रेन में चढ़ना काफी परेशानी का सबब बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें