राजस्व मंत्री संजय सरावोगी से मिले जदयू के रोशन अग्रवाल
राजस्व मंत्री संजय सरावोगी से मिले जदयू के रोशन अग्रवाल राजस्व मंत्री संजय सरावोगी से मिले जदयू के रोशन अग्रवालराजस्व मंत्री संजय सरावोगी से मिले जदयू

बारसोई, निज प्रतिनिधि। राजस्व सह भूमि सुधार बिहार सरकार मंत्री संजय सरावोगी से मिले जदयू के रोशन अग्रवाल ने बारसोई की समस्याओं से अवगत कराया। इस संबंध में जदयू के रोशन अग्रवाल ने कहा कि राजस्व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावोगी से शिष्टाचार मुलाकात की गई तथा बारसोई की समस्याओं से अवगत कराया गया। नामांतरण कार्य में शिथिलता पदाधिकारी द्वारा किए जा रहे हैं एवं जमीन संबंधित मामले में भूमि संबंधी जनता दरबार में ठीक से लोगों की सुनवाई नहीं किए जाते हैं। जिसके चलते दो पक्षों में मारपीट हो रही है। भूमि संबंधित मामले का शिविर लगाकर नामांतरण कराया जाए। रोशन अग्रवाल ने बताया कि राजस्व मंत्री ने आश्वास्त करते हुए कहा कि मामला जनता के हित में है सभी बिंदुओं पर कार्य किया जाएगा तथा विभाग के मुख्य सचिव को भी पत्र प्रेषित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।