Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar Board Matric Exam Conducted Peacefully in Katihar with Strict Vigilance

अंग्रेजी की परीक्षा के साथ मैट्रिक का अनिवार्य विषय सम्पन्न

अंग्रेजी की परीक्षा के साथ मैट्रिक का अनिवार्य विषय सम्पन्न अंग्रेजी की परीक्षा के साथ मैट्रिक का अनिवार्य विषय सम्पन्नअंग्रेजी की परीक्षा के साथ मैट्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी की परीक्षा के साथ मैट्रिक का अनिवार्य विषय सम्पन्न

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के अंतर्गत सोमवार को जिले के 51 परीक्षा केन्द्र में अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 31,138 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 721 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासनिक सतर्कता के कारण इस दिन किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के अनुसार, पहली पाली में कुल 15,960 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी, जिसमें से 15,611 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 349 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 15,899 परीक्षार्थियों के स्थान पर 15,527 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 372 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए थे। चार आदर्श परीक्षा केंद्रों पर महिला वीक्षक और महिला सुरक्षाकर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई, जिससे अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाई जा सके।

सख्त निगरानी के बावजूद निष्कासन नहीं

इस बार बोर्ड ने परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कड़े कदम उठाए थे। इसके बावजूद परीक्षा में अनुशासन बना रहा और किसी भी परीक्षार्थी को निष्कासित करने की नौबत नहीं आई। परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता ने नकल को हतोत्साहित किया।

सुधार की दिशा में प्रयास

जिला प्रशासन ने परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा के दौरान नियमों का सख्ती से पालन किया गया, जिससे परीक्षार्थियों में अनुशासन बना रहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आगे भी परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। बोर्ड परीक्षा के अगले चरण की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क है, ताकि शेष परीक्षाएं भी इसी तरह सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें