Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAhmedabad Police Arrests Youth for Extortion of Chick Supplier

रंगदारी वसूलने के आरोपी को 24 घंटे में ही दबोच लिया

अमदाबाद पुलिस ने दुर्गापुर पंचायत में मुर्गी के चूजे बेचने वाले व्यापारी से रंगदारी वसूलने के मामले में 24 घंटे के भीतर एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पीड़ित से 1800 रुपए और एक मोबाइल फोन छीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 24 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
रंगदारी वसूलने के आरोपी को 24 घंटे में ही दबोच लिया

अमदाबाद। बीते शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत रायचन टोला में मुर्गी के चूजे बेचने वाले व्यापारी से रंगदारी वसूलने के मामले में अमदाबाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि मनसाही थाना क्षेत्र के लाहसा गोबरा गांव का अनिकूल इस्लाम के फर्द बयान पर अमदाबाद पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। पीड़ित अनीकुल इस्लाम ने अपने बयान में बताया कि एक युवक ने हथियार के बल पर उससे 1800 रुपए नगद और एक मोबाइल फोन छीन लिया। दुर्गापुर चौक पर अपने हथियार से गोली भी चलाई थी। अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान पर केस दर्ज कर शुरू की थी। आरोपी की पहचान बंकू टोला गांव के राम यादव के रूप में हुई। आरोपी को देसी कट्टा और 1800 रुपए के साथ पकड़ा गया। रविवार को जांच के दौरान मोबाइल भी बरामद हुआ। आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद न्यायिक हिरासत में दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें