15 पंचायत टीबी मुक्त घोषित, 25 अन्य को रोग मुक्त करने का लक्ष्य
कटिहार में 16 प्रखंड के 15 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वेक्षण के बाद लिया गया। अगले चरण में 25 पंचायतों को टीबी मुक्त करने की योजना है, जो कि टीबी...

कटिहार, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग से एक अच्छी खबर मिलने को आ रही है। जिले के 16 प्रखंड के 15 पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित कर दिया गया। यह घोषणा जिला स्तर पर चलाए गए अभियान में सर्वे के बाद संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा किया गया है। टीबी मुक्त पंचायत एक अभियान का दूसरा चरण जल्द ही चलने वाला है। इस चरण में सोलह प्रखंड के 25 पंचायतों को टीबी मुक्त पंचायत का लक्ष्य रखा गया है। मगर यह टीबी खोज अभियान में मिले टीबी रोगियों की संख्या पर निर्भर करेगा। क्या आधार होता है पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत के रूप में घोषित करने का संचारी रोग नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक सौ दिन तक जिले में टीबी मुक्त पंचायत बनाने के लिए एक अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में टीबी की जांच विभिन्न प्रकार की तरीके से किया गया। जांच में जिस पंचायत में 1 हजार आबादी में कम से कम 5 से 6 टीबी रोगी ही मिले हैं। उस पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया है। इन पंचायतों को किया गया टीबी मुक्त: जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के 15 प्रखंडों में सर्वे किया गया। जांच में एक हजार की आबादी पर मात्र पांच से छह रोगी ही टीबी के मिले हैं। जिनका इलाज चल रहा है। संबंधित पंचायत के कई गांव में एक भी टीबी रोगी पाया नहीं गया है। उन्होंने बताया कि बारसोई के बिघोरघाट, इमादपुर, प्राणपुर के बड़झल्ला, अमदाबाद के जंगलाटाल, कदवा के कुर्सेल, हसनगंज के कालसर, बलरामपुर के किरौरा, मनसाही के मरंगी, आजमनगर के खुरियाल, डंडखोरा के सौरया, मनिहारी के धुरियाही, कटिहार सदर प्रखंड के दलन पूरब पंचायत, कोढ़ा प्रखंड के महेशपुर पंचायत, कुरसेला प्रखंड के शाहपुरधर्मी, फलका प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया है। 25 पंचायतों के 130 गांवों को टीबी मुक्त करने की चल रही है तैयारी: जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. अशरफ रिजवी ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत एक अभियान के तहत 25 पंचायत के 130 से अधिक गांवों को टीबी मुक्त करने की तैयारी चल रही है। बताया कि अमदाबाद के खट्टी भवानीपुर, चौकिया पहाड़पुर, आजमनगर के मालिकपुर, चकला मौलानानगर आदि पंचायत को टीबी मुक्त बनाने के लिए सर्वे अभियान चलाया जायेगा। कोट: टीबी मुक्त पंचायत एक अभियान है। अभी तक 15 पंचायत को टीबी मुक्त किया गया है। दूसरे चरण में 25 पंचायत के 134 गांवों को टीबी मुक्त करने की तैयारी चल रही है।टीबी रोगियों को खोजकर इलाज किया जा रहा है। - डॉ.अशरफ रिजवी, संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी, कटिहार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।