jud shares video related to 1996 Bathani Tola massacre and targets lalu prasad yadav tejashwi yadav भूला नहीं बिहार, बथानी टोला नरसंहार; लालू पर वीडियो से JDU ने तेजस्वी को घेरा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsjud shares video related to 1996 Bathani Tola massacre and targets lalu prasad yadav tejashwi yadav

भूला नहीं बिहार, बथानी टोला नरसंहार; लालू पर वीडियो से JDU ने तेजस्वी को घेरा

  • जदयू की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कहा गया है, ‘वर्ष 1990 और 2000 के बीच बिहार में अपहरण की घटनाएं रोज की बात हो गई थीं। लोगों को सरेआम अगवा किया जाता था और रिहाई के बदले लाखों रुपये की फिरौती मांगी जाती थी।

Prashant Singh संस्कृति, हिंदुस्तान टाइम्स, biharWed, 15 Jan 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
भूला नहीं बिहार, बथानी टोला नरसंहार; लालू पर वीडियो से JDU ने तेजस्वी को घेरा

अभी हाल ही में राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर बिहार की आपराधिक घटनाओं की लिस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। लेकिन अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू)ने इसका जवाब दिया है। जेडीयू ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चर्चित बथानी टोला नरसंहार की याद दिलाई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'भूला नहीं है बिहार कि कैसे 90 के दशक में सत्ता के संरक्षण में अपहरण भी एक उद्योग हुआ करता था।'

जदयू की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कहा गया है, ‘वर्ष 1990 और 2000 के बीच बिहार में अपहरण की घटनाएं रोज की बात हो गई थीं। लोगों को सरेआम अगवा किया जाता था और रिहाई के बदले लाखों रुपये की फिरौती मांगी जाती थी। एनसीआरबी के मुताबिक, 1996 में बिहार में लगभग 1,100 अपहरण के मामले दर्ज हुए जिनमें ना केवल व्यापारी बल्कि डॉक्टर और इंजीनियर बल्कि आम आदमी भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:प्रशांत के सत्याग्रह के आगे झुकी व्यवस्था, बिना शर्त मिली जमानत पर गरजी जन सुराज

अभी हाल ही में राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर बिहार की आपराधिक घटनाओं की लिस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। लेकिन अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू)ने इसका जवाब दिया है। जेडीयू ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चर्चित बथानी टोला नरसंहार की याद दिलाई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'भूला नहीं है बिहार कि कैसे 90 के दशक में सत्ता के संरक्षण में अपहरण भी एक उद्योग हुआ करता था।'

जदयू की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कहा गया है, ‘वर्ष 1990 और 2000 के बीच बिहार में अपहरण की घटनाएं रोज की बात हो गई थीं। लोगों को सरेआम अगवा किया जाता था और रिहाई के बदले लाखों रुपये की फिरौती मांगी जाती थी। एनसीआरबी के मुताबिक, 1996 में बिहार में लगभग 1,100 अपहरण के मामले दर्ज हुए जिनमें ना केवल व्यापारी बल्कि डॉक्टर और इंजीनियर बल्कि आम आदमी भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।