Hindi Newsबिहार न्यूज़Jitan Ram Manjhi defends Railway Minister Ashwini Vaishnaw amid calls for resignation over Delhi stampede

अश्विनी वैष्णव के काम की तो तारीफ होनी चाहिए, रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने पर भड़के जीतनराम मांझी

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भड़क गए हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 Feb 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
अश्विनी वैष्णव के काम की तो तारीफ होनी चाहिए, रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने पर भड़के जीतनराम मांझी

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग का विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में रविवार को कहा कि अश्विनी वैष्णव के काम की तो तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों की गलती से हुई भगदड़ के लिए रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने को गलत बताया है।

जीतनराम मांझी ने लिखा- “हमने माना कि रेलवे के अधिकारियों से चूक हुई है पर इसका मतलब यह नहीं कि सीधे तौर पर रेल मंत्री का इस्तीफा मांग लिया जाए। घटना निःसंदेह आकस्मिक है। पर यह भी तो देखिए कि कई करोड़ लोगों को एक साथ कितनी मुश्किल से रेल मंत्रालय कुंभ स्नान करवा रहा है। अश्विनी वैष्णव जी के काम की तो तारीफ़ होनी चाहिए। HAM अश्विनी वैष्णव जी के साथ हैं।”

प्रयागराज' नाम वाली कई ट्रेनों की घोषणा से हुई गफलत, दिल्ली पुलिस ने बताया क्यों मची थी भगदड़

शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुछ प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ में प्रयागराज और अपने राज्य जा रहे कुछ ट्रेन के यात्रियों के जमा होने की वजह से काफी भीड़ जमा हो गई थी। आरोप है कि उस दौरान ट्रेन को लेकर की जा रही घोषणा की वजह से यात्रियों में कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हुई और एक प्लेटफॉर्म पर जमा यात्री दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने लगे। इसी भगदड़ की स्थिति में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।

जमुई में तीन दिन के लिए इंटरनेट बैन, दो समुदाय में रविवार को झड़प के बाद तनाव, DM-SP कैंप कर रहे

भगदड़ में मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार के थे। इनमें समस्तीपुर और नवादा के 2-2 लोग हैं जबकि मुजफ्फरपुर, बक्सर, पटना, छपरा, वैशाली और मोतिहारी के 1-1 मृतक हैं। नवादा जिले के कादिरगंज थाना के पटवासराय निवासी राज कुमार मांझी की पत्नी शांति और बेटी पूजा की भी जान चली गई। मजदूरी करके घर चलाने वाले राज परिवार सहित दिल्ली से नवादा लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर के 3, नवादा के 2; NDLS भगदड़ में बिहार के 10 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें:बीवी-बेटी मर गई, बेटे को खोज रहा; NDLS भगदड़ में उजड़ गया राजकुमार का परिवार
ये भी पढ़ें:NDLS भगदड़ के बाद क्राउड कंट्रोल पर प्रशासन एक्शन में, सहरसा DM ने की यह अपील
ये भी पढ़ें:5 लापरवाहियों ने लील लीं 18 जानें, NDLS स्टेशन पर भगदड़ में कई खामियां आईं सामने
अगला लेखऐप पर पढ़ें