Hindi Newsबिहार न्यूज़Jija and Sali died in Road accident in East Champaran Bihar

बीवी बीमार थी तो साली को घर ला रहा था जीजा, रास्ते में हो गई दोनों की मौत

बताया जा रहा है कि मृतक रनु कुमार की शादी गुदरा निवासी भुवर महतो की पुत्री से करीब तीन साल पहले हुई थी। रनु कुमार की पत्नी का तबीयत खराब हो गई थी। वह काम करने चला जाता तो पत्नी को कोई देखने वाला नहीं रहता था। पत्नी की देख रेख के लिए वह अपनी साली को घर ला रहा था।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 16 Aug 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on
बीवी बीमार थी तो साली को घर ला रहा था जीजा, रास्ते में हो गई दोनों की मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण में जीजा साली की जोड़ी की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में दोनों की जान चली गई। जीजा अपनी साली को लेकर बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया जिसमें दोनों के दोनों मौत की नींद सो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना की छानबीन की जा रही है। दोनों की मौत से उनके परिवारों में कोहराम मचा है।

घटना सुगौली -रक्सौल सड़क पर सिकरहना नदी के पास हुई। एक ट्रक के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। यह हासदा बीती रात का बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में जिनकी मौत हुई उनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मलाही निवासी तेइस वर्षीय रनु कुमार और पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाने के गुदरा निवासी संध्या कुमारी (15) के रूप में की गयी है। दोनों आपस मे जीजा और साली थे।

ये भी पढ़ें:मोतिहारी में मूर्ति विसर्जित करते बूढ़ी गंडक में 5 डूबे, 2 की मौत पर कोहराम

बताया जा रहा है कि मृतक रनु कुमार की शादी गुदरा निवासी भुवर महतो की पुत्री से करीब तीन साल पहले हुई थी। रनु कुमार की पत्नी का तबीयत खराब हो गई थी। वह काम करने चला जाता तो पत्नी को कोई देखने वाला नहीं रहता था। पत्नी की देख रेख के लिए वह अपनी साली संध्या कुमारी को मलाही लेकर जा रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया। रनु की बीमार बीवी का बुरा हाल हो गया है जिसकी बहन और पति दोनों की मौत हो गई है। उसे गंभीर सदमा लगा है।

लोगों की सूचना पर सिकरहना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है और वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस की ओर से एमवीआई को हादसे की जांच और कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें