Violent Attack in Kodwadhih Family Assaulted and House Set on Fire मारपीट कर घर में बंद कर लगा दी आग, किसी तरह परिजनों ने बचाई अपनी जान, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsViolent Attack in Kodwadhih Family Assaulted and House Set on Fire

मारपीट कर घर में बंद कर लगा दी आग, किसी तरह परिजनों ने बचाई अपनी जान

कोड़वाडीह गांव में कुछ दबंगों ने एक परिवार पर हमला किया और उन्हें घर में बंद कर आग लगा दी। पीड़िता रीना देवी ने खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना में पीड़ित परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 27 April 2025 05:23 AM
share Share
Follow Us on
मारपीट कर घर में बंद कर लगा दी आग, किसी तरह परिजनों ने बचाई अपनी जान

खैरा। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के कोड़वाडीह गांव में कुछ दबंगों ने एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें घर में बंद कर उसके घर में आग लगा दी। इस घटना में पीड़ित परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया। घटना को लेकर कोड़वाडीह गांव निवासी सुनील मंडल की पत्नी रीना देवी ने इसे लेकर खैरा थाना में आवेदन दिया है तथा प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि बीते गुरुवार देर शाम 8:30 बजे के करीब गांव निवासी जयकरण राम, छतीश राम, बलदेव राम, मंजू देवी, माधुरी देवी सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर मेरे घर पर आए। उनलोगों ने हमारे घर का खिड़की तोड़कर मेरे घर में प्रवेश किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगा। जब में चिल्लाने लगी तो तलवार से प्रहार कर मुझे घायल कर दिया। हमें बचाने आए परिवार के अन्य लोगों के साथ भी उनलोगों ने गंभीर मारपीट की। घटना के बाद जब वह वहां से जाने लगे, तब उन्होंने पहले मेरे घर में लूटपाट किया फिर हम सबको घर के अंदर बंद कर जिंदा जलाने के लिए घर में आग लगा दी। हमलोग किसी तरीके से घर से बाहर निकले घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई और उनके द्वारा आग पर काबू पाया गया। पीड़िता ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है तथा मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। कोड़वाडीह मामले में खैरा थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसमें सतीश राम पिता बलदेव राम संजू देवी उर्फ रंजू देवी पति सतीश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूर्व प्रमुख का निधन

खैरा। निज संवाददाता

खैरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख अमरेंद्र कुमार उर्फ किस्टो तांती पिता ज्ञान तांती का निधन शनिवार दोपहर में हो गया। वे कुछ महीनों से अस्वस्थ थे। उनका इलाज पटना के वेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। लगभग 78 वर्षीय किस्टो तांती कुछ वर्षों तक खैरा प्रखंड के प्रमुख पद पर भी कार्यरत रहे। इस दौरान सभी समिति सदस्यों पदाधिकारी व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से उनका स्वभाव व्यवहार कुशल और मृदभाषी रहा है। स्वतंत्रता सेनानी श्री कृष्ण सिंह एवं दिवंगत मंत्री नरेंद्र सिंह से काफी निकट का संबंध रहा है। जैसे ही उनका शव केन्डीह पंचायत के कर्ण नवादा उनके निवास स्थान पर पहुंचा कि वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। उनको दो पुत्र एवं पांच पुत्री है। वे राजनीतिक क्षेत्र में जितने सक्रिय थे उतने ही एक संपन्न किसान भी थे।

आधारभूत संरचना की कमी वाले सरकारी विद्यालयों में होगा विकास

झाझा, नगर संवाददाता

आधारभूत संरचना की कमी वाले सरकारी विद्यालयों में विकास होगा। इसके तहत चहारदीवारी अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय किचन स्टोर सहित पेयजल सुविधा हेतु बोरिंग मोटर पंप एवं वॉटर टैंक, ड्रिंकिंग वॉटर स्टैंड, भौतिक रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान की प्रयोगशाला आईसीटी लैब के लिए कमरा पुस्तकालय के लिए कमरा बालिका कॉमन रूम अर्थात पिंक रुम उपस्कर अर्थात बेंच डेस्क आदि की कमियों का दंश झेल रहे विद्यालयों के बच्चों को अब इन कमियों से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। ऐसे विद्यालयों के संबंध में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु सूची अपलोड करने के विभाग बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। चर्चा की है कि 31 मार्च 2025 के पश्चात शिक्षा विभाग से सबंधित जिला स्तर के सभी विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड से कराए जाने हेतु निर्णय लिया गया है। तदालोक विद्यालयों में उल्लेखित आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कराया जाना है। 28 अप्रैल 2025 से 5 दिनों के अंदर ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।