Hindi NewsBihar NewsJamui NewsViolence Erupts in Jhajha Hindu Workers Attacked Near Mosque Injuries Reported

बालियाडीह में बैठक कर लौट रहे हिंदू स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं पर पथराव

बालियाडीह में बैठक कर लौट रहे हिंदू स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं पर पथराव बालियाडीह में बैठक कर लौट रहे हिंदू स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं पर पथराव

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 17 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
बालियाडीह में बैठक कर लौट रहे हिंदू स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं पर पथराव

झाझा, नगर संवाददाता झाझा के बालियाडीह में बैठक कर लौट रहे हिंदू स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं पर बालियाडीह में मस्जिद के निकट पथराव एवं मारपीट की घटना रविवार की शाम में हुई। ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी में जमुई नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश हुए गंभीर रूप से जख्मी हो गए। नीतीश का झाझा रेफरल अस्पताल में प्रथम उपचार के बाद जमुई रेफर कर दिया गया है वहीं एक खुशबू पांडे के घायल होने की बात पुलिसकर्मी बता रहे हैं। घटना की सूचना पाकर जमुई के एसडीपीओ सतीश कुमार झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार जमुई के एसडीएम अभय कुमार तिवारी समेत झाझा सोनो सिमुलतला चकाई थाना अध्यक्ष एवं पलिस बल काफी संख्या में घटना-स्थल पर पहुंचे। जमुई एसडीएम ने कहा की दो पक्षों के बीच तनाव एवं रोड़ेबाजी की सूचना प्राप्त हुई। कुछ गाड़ियां डैमेज भी हुई है। हालांकि प्रशासन ने शांति व्यवस्था बहाल कर दी है और इस संबंध में एफआईआर भी किया जाएगा। हिंदू शेरनी के नाम से विख्यात खुशबू पांडे को भी घेर कर मारने का प्रयास किया गया। खुशबू ने बताया कि भीड़ काफी संख्या में थी। लगभग 200 लोगों की भीड़ थी और एक ही आवाज आ रही थी की खुशबू पांडे को मार दो। पुलिस को कोई भी सबूत नहीं मिल सके। उन्होंने कहा गाड़ी में नीचे छिप कर रही और जब पुलिस की आवाज आई तभी मैं बाहर निकली। तब मेरी जान बच सकी। खुशबू ने बताया कि वे लोग तलवार डंडा आदि लिए हुए थे। हमला पूर्व नियोजित था जबकि हम लोग कोई नारेबाजी करते हुए उधर से नहीं जा रहे थे बल्कि पूरी शांति से जा रहे थे। घटना की सूचना पाकर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद झाझा पहुंचे। हालांकि हिंदुस्तान द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटनास्थल से अधिकारी लौटते हैं तो फिर सटीक जानकारी दी जाएगी।

गम्भीर रूप से घायल नप उपाध्यक्ष को लोगों ने किसी तरह निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लाया जहां डॉक्टर सदाब ने घायल उपाध्यक्ष का इलाज किया और स्थिति नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। घटना को लेकर हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि हमलोगों का पूर्व में ही कार्यक्रम था कि बलियाडीह गांव में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और निर्धारित कार्यक्रम के तहत हिंदू स्वाभिमान संग़ठन की ओर से कार्यक्रम कर हमलोग वापस अपने अपने वाहन से घर की ओर आ रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद पुअनि नंदन कुमार का वाहन आगे आगे थी और हम लोगों का वाहन पीछे पीछे था कि तभी अचानक बलियाडीह गांव के बीच मे महिला पुरूष, बच्चे सहित 300- 400 की संख्या में दूसरे समुदाय के लोग अचानक वाहन पर पत्थरबाजी करने लगे। इससे पहले की हमलोग कुछ समझ पाते तब तक लोगों का हुजूम हमलोगों पर आक्रमण कर दिया जिसमें हमलोगों की ओर से कई लोग चोटिल हो गए।घटना की सूचना झाझा प्रशासन से लेकर एसपी को भी दिया गया जिसके बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन, एसडीओ अभय कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया। वही मौके पर दर्जनों बाइक, और पांच चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़े थे जिन्हें पुलिस ने लाया।पुलिस छावनी में तब्दील गांव में इस दौरान पूरा गांव खाली पाया गया।कई के घरों पर ताला लटका हुआ था। कई लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए थे। फिलहाल पुलिस पुरे गांव में चप्पे चप्पे पर तैनात होकर शांति व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें