Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTruck Accident Destroys House and Damages Electric Poles in Simultala

अनियंत्रित हाईवा ने बिजली पोल सहित घर तोड़ा, टोटो क्षतिग्रस्त

सिमुलतला में एक हाइवा ट्रक ने शारदा देवी के घर को तोड़ते हुए बिजली के पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना रात 2 बजे हुई जब परिवार खाना खाकर सो रहा था। घर के पास टोटो भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 27 April 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित हाईवा ने बिजली पोल सहित घर तोड़ा, टोटो क्षतिग्रस्त

सिमुलतला। निज संवाददाता झाझा-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग 333 ए के मध्य टेलवा मोड़ (जमुई बॉडर) पर एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर एलटी बिजली पोल सहित शारदा देवी ें के घर को तोड़ते हुए एक टोटो क्षतिग्रस्त कर रफू चक्कर हो गई। एक बड़ी घटना होने से टला गया। पीड़िता शारदा देवी ने बताई की वे लोग रात में खाना खाकर सो गए। उसके बाद 2 बजे रात्रि में सिमुलतला की ओर से एक हाइवा ट्रक आया और उनके घर में टकराया। मेरा घर गिर गया घर में रखा मेरे दामाद उत्तम बर्णवाल का एक टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मेरे घर के पास दो बिजली पोल को तोड़ दिया। हमलोग जब तक बाहर निकले तो देखे की हाईवा कटोरिया की ओर भाग गया। हो-हल्ला सुन कर स्थानीय लोग जुट गए। टूटा बिजली पोल में लगा तार धु-धु कर लहरने लगा। स्थानीय लोगों ने बिजली मिस्त्री को फोन कर बिजली को कटवाया। सिमुलतला थाना में हमलोग दस बार फोन किया लेकिन रात में पुलिस नही आई। शारदा देवी के पुत्री पिंकी कुमारी ने कही कि यदि हमलोग घर में दब भी जाते तो पुलिस सहयोग करने नही आती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें