Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 55-Year-Old Sudhir Saw in Khaira

नहर में डूबने से अधेड़ की मौत

खैरा के चरघरा गांव में 55 वर्षीय सुधीर साव की गिद्धेश्वर नहर में डूबने से मौत हो गई। शौच के लिए नहर की तरफ जाते समय अचानक बारिश की गड़गड़ाहट सुनकर वे गिर पड़े। आसपास की एक महिला ने उन्हें मृत पाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
नहर में डूबने से अधेड़ की मौत

खैरा । निज संवाददाता गोपालपुर पंचायत के चरघरा गांव निवासी 55 वर्षीय सुधीर साव की मौत गिद्धेश्वर नहर से निकली चपर घटा पैन में डूबने से हो गई। वे गुरुवार के दिन तीसरे पहर शौच करने के लिए नहर तरफ चले गए थे। जब अचानक बादल का गर्जन हुआ कि यह सुनकर वे पानी में गिर पड़े और गिरने के बाद उठ नहीं पाए और उनकी मौत वही हो गई। इसी बीच चरघरा गांव की एक महिला नहर के उस पास से आ रही थी जो उनको मरे हुए अवस्था में देखी । इसकी सूचना उसने गांव वालों को दिया । गांव वाले वहां पहुंचकर मृतक को घर ले आये । उन्हें देखकर उनकी पत्नी रेखा देवी लड़का शुभम कुमार एवं उनकी विवाहित लड़की रोने पटकने लगी । इस घटना की सूचना खैरा थाना को दी गई । खैरा थाना पुलिस मृतक के घर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली । मृतक के शवको पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी । परिजनों के अनुसार सुधीर साव कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे । बहियार की तरफ शौच करने कभी नहीं जाते थे लेकिन आज गुरुवार के दिन शौच करने बहियार की ओर चले गए थे । परिवार एवं उस गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें