Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTraffic Chaos in Jhajha Heavy Vehicles Defy No Entry Rules Amid Heat Wave

झाझा में नो एंट्री को ठेंगा दिखा रहे भारी वाहन चालक

झाझा, नगर संवाददाता झाझा में नो एंट्री को भारी वाहन चालक ठेंगा दिखा रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 23 April 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
  झाझा में नो एंट्री को ठेंगा दिखा रहे भारी वाहन चालक

झाझा, नगर संवाददाता झाझा में नो एंट्री को भारी वाहन चालक ठेंगा दिखा रहे हैं।भीषण गर्मी में सड़क जाम से लोग बेहाल हो प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं। इस स्थिति का सामना कड़ी धूप एवं हीट वेव की स्थिति में स्कूलों से अपने घरों को लौटने वाले बच्चे बच्चियों को करना पड़ रहा है। ऐसे बच्चे बच्चियों को घर लौटने के क्रम में सड़क पर ही अपने साथ ले जा रहे वॉटर बॉटल निकाल कर पानी पीते देखा जा सकता है इससे सहज ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी कितनी है और बच्चे बच्चियों गर्मी से कितने परेशान हो रहे हैं। ऐसी जाम की स्थिति के शिकार सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे बच्चियां हो रहे हैं।झाझा शहर में नो एंट्री नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।भारी वाहनों के अनियमित प्रवेश के कारण मंगलवार की दोपहर झाझा बस स्टैंड में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।गर्मी का पारा जहां 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है,वहीं सड़क पर फंसे लोग पसीने-पसीने हो गए।नगर परिषद द्वारा निर्धारित नो एंट्री समय और प्रशासन की चौकसी के बाद भी ठेंगा दिखा कर शहर में घुस रहे भारी वाहनों की वजह से लोग जाम की समस्या से जूझते दिख रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को हो रही है।जाम की समस्या झेल रहे लोगों का कहना था कि "नो एंट्री सिर्फ कागजों पर है,कोई सख्ती नहीं है"। अब देखना यह है कि प्रशासन इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम उठाता है या फिर झाझा की जनता यूं ही गर्मी में जाम की मार झेलती रहेगी। जानकारी अनुसार झाझा पुलिस ने उक्त भारी वाहन से 5000 रूपये का जुर्माना वसूला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें