Hindi NewsBihar NewsJamui NewsPanther Cricket Club Wins District League Final by 4 Runs Against Bharat Cricket Club

पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता जिला क्रिकेट लीग का फाइनल

पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता जिला क्रिकेट लीग का फाइनल पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता जिला क्रिकेट लीग का फाइनलपैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता जिला क्रिकेट लीग

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 24 Feb 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता जिला क्रिकेट लीग का फाइनल

जमुई। नगर प्रतिनिधि शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में रविवार को जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच पैंथर क्रिकेट क्लब जमुई और भारत क्रिकेट क्लब जमुई के बीच खेला गया। टॉस भारत क्रिकेट क्लब जमुई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम की ओर से गोलू ने 74, शाहिद ने 24 जबकि कनिष्क ने 18 रनों का योगदान दिया। पैंथर क्रिकेट क्लब जमुई की ओर से शुभम सिंह राजपूत ने तीन जबकि सचिन व सुमित ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर क्रिकेट क्लब जमुई की टीम 24 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बना ली और यह मैच चार रनों से जीत लिया। पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से राज वर्मा ने 73 ,अमन ने 30 और सचिन ने 21 रनों का योगदान दिया। भारत क्रिकेट क्लब जमुई की ओर से बादल ने चार तथा मयंक मेहता ने दो विकेट लिए। इस प्रकार जिला क्रिकेट लीग का फाइनल चार रनों से पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीत लिया। फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच राज वर्मा को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज सुमित कुमार बने। बेस्ट बैट्समैन सुमित कुमार जबकि बेस्ट बॉलर शुभम सिंह राजपूत रहे। मैच में निर्णायक सौरभ चौहान व सोनू सिंहा थे जबकि स्कोरर सुमन कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें