Hindi NewsBihar NewsJamui NewsOutrage in Jhajha Over Terror Attack in Pahalgam Tributes Paid to Fallen Heroes

झाझावासियों ने पहलगाम में प्राण गंवाने वाले देशवासियों को किया याद, श्रद्धांजलि

झाझा में आतंकवादियों के हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत पर गुस्सा है। नगर परिषद के पहरूओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्य पार्षद संजय यादव की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां कैंडल जलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 25 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
झाझावासियों ने पहलगाम में प्राण गंवाने वाले देशवासियों को किया याद, श्रद्धांजलि

झाझा । निज संवाददाता जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के बर्बर व कायराना हमले में देश के निर्दोष नागरिकों की मौत पर पूरे देश के साथ-साथ नगर परिषद के पहरूओं समेत तमाम झाझावासियों में भी गुस्से का बेतहाशा उबाल देखा जा रहा है। इसके साथ ही,पर्यटन के दौरान प्राण गंवाने वाले देश के उन सपूतों को सभी ओर व सभी छोर पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को स्थानीय नगर परिषद के पहरूओं ने भी पहलगाम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सपूतों को बड़ी शिद्दत व श्रद्धा से याद किया। झाझा के नगर परिषद कार्यालय के सभागार में श्रद्धांजलि का एक व्यापक कार्यक्रम आहूत किया गया था। नप के मुख्य पार्षद संजय कु.यादव की अगुवाई में परवान चढ़े उक्त कार्यक्रम में उप मु.पा बिपीन कुमार एवं समाजसेवी राजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव समेत अनेकों वार्ड पार्षदों के अलावा नप के कर्मियों एवं सफाईकर्मियों तक ने हाथों जलती हुई कैंडिल लिए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही,दो मिनट का मौन रख ईश्वर से उन दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिजनों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मु.पा श्री यादव ने कहा कि देश न कभी उनके बलिदान को भूलेगा और न ही ऐसी कायराना हरकत करने वाले दहशतगर्दों व उनके आकाओं को बख्शेगा। गुड्डू यादव ने भी उन इंसानियत के दुश्मन आतंकियों की इस नापाक जुर्रत पर बरसते हुए कहा कि उन चंद मुट्ठी भर कायरों की खता का खामियाजा उनके व उनके आकाओं के साथ-साथ उन्हें पनाह देने वालों को भी भुगतना होगा। कहा, साल 2019 में अपने जवानों की शहादत का बदला सर्जिकल स्ट्राइक से लिए जाने के बाद भी आतंकियों के पनाहगारों ने यदि कोई सबक नहीं लिया तो इस बार की कार्रवाई उनके ताबूत में आखिरी कील वाली कार्रवाई होगी। मौके पर मुपा, उप मु.पा व श्री यादव के अलावा वार्ड पार्षद दिनेश कुमार, विजय राम, कृष्णा साव आदि समेत अन्य कई पार्षद व उनके प्रतिनिधि, नप कर्मी के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें