Hindi NewsBihar NewsJamui NewsLawyers Protest Against Proposed Advocate Act Amendment Bill in India

केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल पर जिला अधिवक्ता संघ में नाराजगी

केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल पर जिला अधिवक्ता संघ में नाराजगी केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल पर जिल

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 23 Feb 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल पर जिला अधिवक्ता संघ में नाराजगी

केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल पर जिला अधिवक्ता संघ में नाराजगी केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल पर जिला अधिवक्ता संघ में नाराजगी

बिल के विरोध में अधिवक्ता रहेंगे दो दिन तक न्यायिक कार्य से अलग

सड़क पर उतरकर विरोध जताएंगे अधिवक्ता दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर रहेंगे

धरना प्रदर्शन भी करेंगे अधिवक्ता

फोटो- 07 और 08

परिचय - जिला विधिज्ञ संघ की आम बैठक को संबोधित करते महासचिव व बैठक में उपस्थित अधिवक्ता

जमुई, नगर प्रतिनिधि

शनिवार की दोपहर जिला अधिवक्ता संघ परिसर में संघ की आपात आम बैठक संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई । उपस्थित सदस्यों के बीच केंद्र सरकार के प्रस्तावित बिल पर महासचिव अमित कुमार ने प्रकाश डाला। अधिवक्ताओं में बिल पर काफी आक्रोश देखा गया । सभा को वरीय अधिवक्ता सीताराम सिंह, धीरेंद्र सिंह, शिशिर दुबे, अश्विनी यादव, अविनाश सिंहा, रूपेश सिंह, मकेश्वर यादव इत्यादि ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार वकीलों को एक फूटी कौड़ी नहीं देती और अब उस पर शिकंजा कसकर आम जनता को न्याय दिलवाने वाले अधिवक्ता पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है । । अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग की जा रही थी और उस पर विचार नहीं किया गया और अब अधिवक्ताओं के स्वतंत्रता एवं प्रतिष्ठा पर कुठाराघात किया जा रहा है। बिल के विरोध एवं सुझाव का मसौदा तैयार करने के लिए संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, महासचिव अमित कुमार,वरीय अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह, सीताराम सिंह, शिशिर दुबे, अश्विनी कुमार यादव, नवल किशोर सिंह की एक विशेष टीम गठित की गई है महासचिव श्री कुमार ने बताया कि आगामी सोमवार और मंगलवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे, विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, काला बिल्ला लगाएंगे। साथ ही जिला अधिकारी के माध्यम से विधि मंत्रालय को अपना विरोध और सुझाव भेजा जाएगा।

अलीगंज में हर रोज लग रहे जाम से हर कोई परेशान, अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही सड़के

फोटो - 01

परिचय - अलीगंज बाजार में लगे जाम की तस्वीर

अलीगंज, निज संवाददाता

दक्षिणी-पूर्व बिहार का लाइफ लाइन कहे जाने वाला जमुई-नवादा स्टेट हाइवे-8 सड़क मार्ग सामरिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है। यह सड़क मार्ग से कई अंतरराज्यीय वाहन हर रोज गुजरता है। इस सड़क मार्ग से झरखंड के देवघर, गिरिडीह, कोडरमा, रांची सहित उत्तर प्रदेश का सीधा सम्पर्क मार्ग है। द0 पूर्वी बिहार जिले कुम्भ जाने वाले तीर्थयात्री का इसी सड़क मार्ग से गुजरते हैं, हर रोज दर्जनों जैन, बौद्ध, देवघर जाने के लिए तीर्थाटन वाहन इस सड़क मार्ग से गुजरता है। इसी सड़क मार्ग पर स्थित जमुई जिले का अलीगंज बाजार में हर रोज हो रहे अतिक्रमण के कारण मुख्य सड़क मार्ग सिकुड़ गई है, जिससे हर रोज भयावह जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के कारण स्थानीय लोग तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय दुकान के मकान मालिक द्वारा दुकान के आगे दुकान उसके आगे दुकान यानी एक दुकान के आगे तीन दुकान लगा देने से ग्राहक अपने वाइक वाहन को सड़क पर ही लगा देता है वही राहगीरो को आवाजाही में परेशानी होती है। ऑटो को मुख्य सड़क पर खड़ा कर देने से भी हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। हांलाकि कई बार स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग की गई, लेकिन अतिक्रमण की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ। अंचलाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्टेट हाइवे के बीच के मुख्य डीभाइडर से सड़क के दोनों तरफ चालीस-चालीस फीट पीडब्लूडीई का है, अब लोगो को बार बार सूचना दिया जा रहा है, इसके बाबजूद सरकारी आदेश को नजरदांज किया जा रहा है। इस मापी कराकर जो मकान अतिक्रमण के जद में आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

31 मार्च तक ई केवाईसी या फेशियल ई केवाइसी करा ले नही राशन लेने से वंचित हो जाएंगे

अलीगंज, निज सवांददाता

प्रखंड परिसर के आपूर्ति कार्यालय में आपूर्ति पदाधिकारी सन्नी कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी जनवितरण डीलरो के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी डीलरो को निर्देश दिया गया कि सभी अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लाभार्थी को 31 मार्च 2025 तक ई केवाईसी या फेशियल ई केवाईसी करा लें यह तिथि सरकार की अंतिम तिथि है इसके अंदर सभी उपभोक्ता करा लें अन्यथा राशन लेने से वंचित हो जायेगे। अलीगंज प्रखंड के सभी तेरह पंचायतो में कुल लगभग उन्नीस हजार राशन कार्ड है, ऐसे में सभी उपभोक्ता को ई केवाईसी करना जरूरी है। ई केवाईसी की सुविधा सभी पीडीएस दुकान पर उपलब्ध है।

सिंकन्दरा विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि बनाये गए रविन्द्र उर्फ कारू सिंह

अलीगंज, निज संवाददाता

जमुई लोकसभा सांसद अरुण भारती ने जनहित से जुड़े जनसमस्याओं का निदान करने के लिए तथा स्थानीय लोगो से तुरन्त जनसम्पर्क उनकी समस्याओं का तुरंत निष्पादन करने हेतु ,सिकंदरा विधान सभा में अपने प्रतिनिधि के रूप में कोल्हाना पंचायत के मैना गांव निवासी स्व. परशुराम के पुत्र रबिन्द्र सिंह उर्फ कारू सिंह को मनोनीत किया गया। कारू सिंह शुरू से ही लोजपा से जुड़कर क्षेत्र में पार्टी की अच्छी पकड़ बनाई,लोजपा के समर्पित कार्यकत्ताओं में चिराग पासवान के बहुत करीबी माने जाते है। सांसद द्वारा प्रतिनिधि के रूप मनोनीत किये जाने पर।लोगो ने बहुत बहुत बधाई दी है। बधाई देने वाले कोल्हाना पंचायत के मुखिया सत्यम कुमार, अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सुमन, वेद प्रकाश जी, मुकेश कुमार, सोनू सिंह, मनोज कुशवाहा, डब्लू कुशवाहा, बखोरी पासवान, सुभाष पासवान, मो. नौसाद, सुधीर सिंह सहित कई लोगो ने हार्दिक बधाई दी है।

बलियाडीह उपद्रव मामले में सरपंच पति गिरफ्तार

कोलकाता से गिरफ्तार कर लाई पुलिस, 41 नामजद व 50-60 अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध दर्ज हुआ था मामला

अब तक 11 नामजद धरे गए,अन्य की गिरफ्तारी को जारी है छापेमारी

फोटो- 02

परिचय - झाझा थाना में आहूत पीसी में गिरफ्तारी की जानकारी देते एसडीपीओ,पीछे धराया आरोपित

झाझा,निज संवाददाता

इन दिनों सुर्खियों में बने बलियाडीह उपद्रव मामले में झाझा पुलिस को एक उल्लेखनीय कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने इस क्रम में दर्ज कांड के नामजद अभियुक्त एवं बलियाडीह पंचायत की सरपंच के पति एखलाक हसन उर्फ अकलाक हसन साकिन बलियाडीह को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस के अनुसार धराया अभियुक्त कांड का मुख्य आरोपी है। इस क्रम में शनिवार को झाझा के थानाध्यक्ष संजय कुमार संग झाझा थाना में आहूत प्रेस वात्र्ता में एसडीपीओ राजेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मुख्य आरोपी को शुक्रवार की रात प. बंगाल के कोलकाता के थाना डोमजोर (बांकरा ओपी) से गिरफ्तार कर लाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते व त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ प्राथमिकी नामजद अभियुक्तों को घटना के दिन ही गिरफ्त में ले लिया था। जबकि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को जमुई एसपी के निर्देशानुसार छापेमारी टीम का गठन कर निरंतर छापेमारी की जा रही थी। बताया कि टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं कठिन परिश्रम व तककनीकी अंवेशन की बदौलत अंतत: कांड के उक्त मुख्य आरोपित को प. बंगाल से धरे जाने में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि अन्य नामजद व अज्ञात की गिरफ्तारी को भी पुलिस का छापेमारी अभियान लगातार जारी है। ध्यान रहे कि बीते रविवार को बलियाडीह में दो समुदायों के बीच कुछ अप्रिय घटना घटित हुई थी। इस क्रम में पुलिस द्वारा दो प्राथमिकियां दर्ज किए जाने की बात सामने आई थी। हालांकि, संभवत:अनुसंधान हित में पुलिस ने इस मामले में दर्ज मामलों का ब्यौरा साझा नहीं किया था। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त घटना के क्रम में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कांड सं.74/25 दि.16.02.25 में कुल 41 नामजद के अलावा 50-60 अज्ञात लोग आरोपित हैं। प. बंगाल से धराया उक्त अभियुक्त इसी कांड का मुख्य आरोपित बताया गया है। मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार भी मौजूद थे।

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं पुलिस की रडार पर :

बलियाडीह की वारदात के मामले में कुछेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों/हैंडल पर कुछेक तत्वों द्वारा कथित तौर पर गैर जिम्मेदाराना सूचना या खबरें चलाए जाने के मद्देनजर चंद सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी पुलिस की रडार पर हैं। इसके संकेत खुद झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने दिए हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसे कुछ तत्व संज्ञान में आए हैं, तो एसडीपीओ ने ऐसे दो-चार लोगों के उनके संज्ञान में आए होने और उन्हें चिंहित भी कर लिए जाने की बात बताते हुए कहा कि उन पर मैं एवं साइबर टीम काम कर भी रही है। कहा कि ऐसे तत्व पकड़े भी जाएंगे और फिर उनकी कोई भी दलील स्वीकार्य नहीं होगी। माना जाता है कि गैर जिम्मेदाराना खबरों से समाज में विभिन्न तबकों के बीच बेवजह के तनाव या वैमनस्यता की स्थिति बनती है।

करीब एक सौ लोगों पर 107 की गाज :

गैर जिम्मेदाराना व गैर जरूरी हरकतों या गतिविधियों में संलिप्त तत्वों के विरूद्ध पुलिस के तेवर काफी सख्त दिख रहे हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शक के दायरे में ऐसे करीब सौ लोगों के विरूद्ध 107 की प्रक्रिया शुरू करते हुए इस संबंध में उन्हें नियमानुसार नोटिस जारी की गई या की जा रही है।

सर्वत्र शांति कायम है,कोई अप्रिय या अपुष्ट बातें सामने आती है तो फॉरवर्ड नहीं कर पुलिस से साझा करें:

पुलिस का कहना है कि यदि किसी तरह की कोई अपुष्ट बात या सूचना किसी के पास आती है तो वह बजाय उक्त अपुष्ट बातों या अफवाहों को आगे फॉरवर्ड करने के,प्रशासन या पुलिस से साझा करे। एसडीपीओ ने कहा कि सर्वत्र पूरी तरह शांति है और आने वाले पर्वों को लोग पूरे सद्भाव व सौहार्द के साथ मनाएं। किंतु,अफवाहें फैलाकर माहौल को बिगाड़ने की कुत्सित कोशिश करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। अपितु,वे भी उपद्रवियों के समकक्ष ही दोषी माने जाएंगे और उन पर भी उसी अनुरूप कानूनी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें