Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJob Fair Organized by Nature Village at Oxford Public School Providing Employment Opportunities

नेचर विलेज द्वारा लगाया गया रोजगार मेला

बरहट में नेचर विलेज मटिया द्वारा आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। 150 लोगों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 24 Feb 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
  नेचर विलेज द्वारा लगाया गया रोजगार मेला

बरहट। निज संवाददाता नेचर विलेज मटिया द्वारा रविवार को आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्थापक सह सीओ लक्ष्मीपुर निर्भय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए नेचर विलेज के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए हेल्पर, गैस कटर, मैसन, कारपेंटर, वेल्डर, रैन फैब कम बाइंडर, मजदूर, राजमिस्त्री, रोड गूंथने वाला सहित कई अन्य कार्यों के लिए मजदूर की आवश्यकता है। उन्होंने चयनित मजदूरों के फ्री रहने की सुविधा के साथ उसके आने-जाने की व्यवस्था की भी बात कही है। उन्होंने चयनित मजदूरों को बैंक पासबुक, आधार कार्ड जमा करने की बात कही। उन्होंने बताया कि कुल 150 लोगों को विभिन्न पदों पर चयनित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नेचर विलेज का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान करना है ताकि लोग आत्मनिर्भर हो सकें। चयनित उम्मीदवारों में खुशी देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें