कश्मीर में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दे सरकार
कश्मीर में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दे सरकार कश्मीर में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दे सरकारकश्मीर में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दे सरकार

जमुई। निज प्रतिनिधि शनिवार को राष्ट्रीय भ्रस्टाचार मुक्ति मोर्चा की बैठक हुई। रामदिनेश शर्मा के आवास पर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता चंद्रचूड़ सिंह ने की। बैठक में जम्मू कश्मीर में मारे गए 28 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि भारत सरकार सबो को शहीद का दर्जा दे। उनके परिजनों को दस दस लाख रुपये का भी मुआवजा दे। वहीं मुंगेर और भागलपुर की तरह जमुई में भी हवाई सेवा बहाल करने का मांग किया गया। कहा कि यहां भी भारी संख्या में लछुआड़ लोग दूर दूर से आते हैं। किसानों के आलू और प्याज रखने के लिए हर पंचायत में शीत गृह का निर्माण कराया जाय। खाली पड़े कॉपरेटिव और राज्य पथ परिवहन के खाली पड़े जमीन पर दुकान बना कर बेरोजगार को रोजगार दिया जाय। लावारिश पशु और कुत्ते से जानमाल की रक्षा की जाय। बंद पड़े शवदाह गृह को चालू करने का मांग भी किया गया। राजनीतिक कार्यकर्ता एवं खैरा प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख किष्टो तांती के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
निगरानी विभाग ने फर्जी सर्टिफिकेट पर कार्य करने के आरोप में शिक्षिका पर दर्ज कराया केस
चकाई,निज प्रतिनिधि।
निगरानी विभाग ने प्रखंड के बामदह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में कार्यरत रही एक पंचायत शिक्षिका पर फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने के आरोप में चकाई थाना में केस दर्ज कराया है। निगरानी विभाग पटना के पुलिस उपाधीक्षक सह जमुई जिले के जांच पदाधिकारी विकास कुमार श्रीवास्तव ने चकाई थाना में शिक्षिका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है । जिसमें कहा है कि उच्च न्यायालय पटना में दायर जनहित याचिका और चकाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए फोल्डर के अवलोकन से पाया गया की पंचायत शिक्षिका रिंकू कुमारी पति प्रदीप कुमार दास ग्राम नावाडीह पंचायत बामदह प्रखंड चकाई का नियोजन 2006 में प्राथमिक विद्यालय नावाडीह पंचायत बामदह में हुआ है। उक्त शिक्षक के द्वारा उच्च न्यायालय पटना के द्वारा जो निर्धारित त्यागपत्र समर्पित करने की तिथि है, उसमें त्यागपत समर्पित नहीं किया गया है। जांच में पाया गया की पंचायत शिक्षा रिंकू कुमारी का मैट्रिक अंक पत्र झारखंड अधिविधि परिषद रांची का है। जिसे सत्यापन के लिए झारखंड अधिविधि परिषद रांची भेजा गया। सत्यापन कर भेजे गए रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिलेख पंजी से मिलान में यह पाया गया की अंक पत्र झारखंड अधिविधी परिषद रांची द्वारा निर्गत नहीं किया गया है। जिससे प्रतीत होता है कि अंक पत्र फर्जी है।इसके बाद फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने के आरोप में निगरानी विभाग ने चकाई थाना में उक्त शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। इधर बताया जाता है कि आरोपी शिक्षिका पूर्व ही विद्यालय से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।
मलयपुर थानाध्यक्ष व एएसआई को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान
बरहट ।निज संवाददाता
बिहार पुलिस पारितोषिक समारोह में शनिवार को पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में मलयपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार तथा एएसआई प्रेमरंजन राय को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुंगेर राकेश कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों अधिकारियों ने अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा व सराहनीय कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। समारोह में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने इनके योगदान की प्रशंसा करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।