Hindi NewsBihar NewsJamui NewsImmediate Termination of Teacher Mohatasim Imam Khan s Appointment by Jhajha Education Officer

डीईओ ने प्रतिनियोजित शिक्षक का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से किया रद्द

झाझा के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने मोहतसीम इमाम खान का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। आदेश के अनुसार, उन्हें अपने मूल विद्यालय में योगदान देने के लिए कहा गया है। यह निर्णय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
डीईओ ने प्रतिनियोजित शिक्षक का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से किया रद्द

झाझा । नगर संवाददाता जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी/डीईओ राजेश कुमार ने प्रतिनियोजित शिक्षक मोहतसीम इमाम खान का प्रतिनियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द किया है। कार्यालय पत्रांक 355 दिनांक 20 फरवरी 2025 के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा जमुई सीमा कुमारी ने आदेश दिया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही अपने मूल विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करें। अपने कार्यालय आदेश में अधिकारी द्वय ने चर्चा की है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी झाझा के ज्ञापांक 676 दिनांक 30 दिसंबर 2022 द्वारा मोहतसीम इमाम खान सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सतीघाट झाझा का प्रतिनियोजन स्थानांतरण की प्रत्याशा में 2 जनवरी 2023 से अगले आदेश तक आदर्श मध्य विद्यालय झाझा में बीईओ ने किया था। दिनांक 19 फरवरी 2025 को जमुई सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में आयोजित दिशा की बैठक में झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा उक्त प्रतिनियोजन से संबंधित मामले को उठाया गया तथा सांसद के अलावे जमुई की जिला पदाधिकारी दो अभिलाषा शर्मा की सहमति से युक्त प्रतिनिधान को रद्द करने का निर्देश दिए जाने की चर्चा पत्र में की गई है। प्रतिनियोजन रद्द किए जाने को लेकर जारी आदेश की प्रतिलिपि संबंधित शिक्षक के अलावे झाझा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जमुई की जिला पदाधिकारी तथा झाझा विधायक दामोदर रावत के आप्त सचिव को भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें