Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHusband and Two Others Arrested for Attempted Murder in Jharkhand Village

पेट्रोल छिड़क पत्नी को जलाने मामले में आरोपी पति सहित तीन गिरफ्तार

चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने मानिकपुर गंगटी गांव में एक महिला को पेट्रोल छिड़ककर जलाने के प्रयास के मामले में उसके पति और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और परिवार के सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 27 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल छिड़क पत्नी को जलाने मामले में आरोपी पति सहित तीन गिरफ्तार

चकाई । निज प्रतिनिधि चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानिकपुर गंगटी गांव से महिला को पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश करने के मामले में आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गंगटी गांव की अनुखा देवी ने चंद्रमंडीह थाना में अपने पति एवं अन्य लोगों पर मारपीट कर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास तथा घटना की सूचना पर पहुंचे उसके भाई, दादी, मां,पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के फिराक में लगी थी। पुलिस को जैसे ही आरोपी पति एवं अन्य के घर पर रहने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल पासवान, अमर पासवान, नंदकिशोर पासवान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया। अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक विजय कुमार उपाध्याय एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें