Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHPV Vaccination Campaign Launched for Cervical Cancer Prevention in Jamui

कस्तूरबा की 76 बच्चियों को लगाया गया एचपीवी का टीका

कस्तूरबा की 76 बच्चियों को लगाया गया एचपीवी का टीका कस्तूरबा की 76 बच्चियों को लगाया गया एचपीवी का टीकाकस्तूरबा की 76 बच्चियों को लगाया गया एचपीवी का टीका

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईFri, 21 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
कस्तूरबा की 76 बच्चियों को लगाया गया एचपीवी का टीका

जमुई । निज संवाददाता गुरूवार कस्तूरबा विद्यालय जमुई में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए सिविल सर्जन डा. अमृत किशोर के नेतृतव में ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) का टीका लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. अमृत किशोर ने बताया कि विभाग की ओर से अभी ज़िले को 240 डोज एचपीवी का वैक्सीन दिया गया था। जिसमे 11 फरवरी को कस्तूरबा विद्यालय की 40 बच्चियों का टीकाकरण किया गया था। आज यानि गुरूवार को फिर कस्तूरबा विद्यालय जमुई की 76 बच्चियों को उनके स्कूल में जाकर टीका लगाया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार टीकाकरण का कार्यक्रम आगे बढ़ता जाएगा और जिले में 09 से 14 आयु की जितनी भी बच्चियां है उनका टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का प्रमुख कारण ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) है। इस वायरस के संक्रमण से महिलाओं में यह कैंसर का रूप ले सकता है। हालांकि सर्वाइकल कैंसर से बचाव संभव है, क्योंकि इसके लिए एक प्रभावी वैक्सिन एचपीवी उपलब्ध है। मालूम हो कि एचपीवी वैक्सीन कैंसर से 98 प्रतिशत तक बचाव कर सकती है और यह विशेष रूप से 09 से 14 साल की बालिकाओं पर प्रभावी रहती है। क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की बेटियों को कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने और सुरक्षित रखने के उद्वेश्य से एक सार्थक पहल की है।

तीन चरणों में किया जाएगा टीकाकरण :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 आयु वर्ष की बालिकाओं को एचपीवी का टीका दिया जा रहा है। यह टीका पूर्ण रूप से नि:शुल्क है। प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों के बच्चियों को, दूसरे चरण में जिले के निजी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली 09 से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं और तीसरे चरण में वैसी बालिकाओं को टीका दिया जाएगा जो किसी कारणवश स्कूल या कॉलेज नहीं जाती है और घर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। इस अवसर पर मो. शमीम अख्तर, यूनिसेफ से अभिमन्यु कुमार, डब्लूएचओ से गोबिंद कुमार, पंकज कुमार, एएनएम सोनाली कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें