स्वास्थ्य उपकेंद्र बसबुट्टी का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण
स्वास्थ्य उपकेंद्र बसबुट्टी का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण स्वास्थ्य उपकेंद्र बसबुट्टी का राज्य स्तरीय टीम ने किया निरीक्षण

जमुई । निज संवाददाता राज्य सरकार के निदेशानुसार बिहार के प्रत्येक प्रखण्ड से एक स्वास्थ्य उपकेंद्र /हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नेशनल क्वालिटी एकयोरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण के लिए जमुई के चकाई प्रखंड पड़ने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासबुट्टी का एनक्यूएएस के राज्य स्तरीय ने निरीक्षण किया। राज्य स्तरीय सदस्य में सदर अस्पताल शेखपुरा के अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, रेफर अस्पताल बरबीघा के अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडे के द्वारा बताया गया कि एनक्यूएएस मानक के अनुरूप स्वास्थ्य उपकेन्द्र बसबुट्टी पर जन-मानस को उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही सभी सेवाऐं का स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य सचिव मो. शारिफ खान के नेतृत्व में मूल्यांकन सह निरीक्षण किया गया। मौके पर जिला मुख्यालय जिला स्वास्थ्य समिति जमुई से जिला योजना समन्वयक रश्मि भारती, जिला सलाहकर गुणवत्ता यकीन डा. ताबिश हेयात, रेफर अस्पताल चकाई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुधांसु शेखर दास, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद, प्रखंड कार्यालय लेखापाल अवधेश कुमार, प्रखंड अुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अमित कुमार एवं सहयोगी संस्था पीरामल स्वास्थ्य से रौशन कुमार, एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।