Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAnnual Meeting of Tobacco and Beedi Leaf Association in Jhajha

तंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आज

तंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आज तंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आजतंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आजतंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 23 Feb 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
तंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आज

तंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आज तंबाकू,बीड़ीपत्ता संघ की वार्षिक बैठक आज

झाझा,नि सं.

बिहार तंबाकू,बीड़ी एंड बीड़ीपत्ता व्यापारी संघ की 40वीं वार्षिक बैठक रविवार के पूर्वाह्न 11 बजे से झाझा स्थित अग्रवाल पंचायत भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) के प्रांगण में होगी। उक्त जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रफुल चंद्र त्रिवेदी ने दी है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान संघ के बीते साल भर के कार्यकलापों पर मंथन के अलावा व्यवसाय में कायम विभिन्न परेशानियों आदि के समाधान के पहलू पर विस्तृत विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में संघ के बिहार व झारखंड के व्यवसायी सदस्य भाग लेंगे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्कूली कलाकारों ने मोहा मन।

फोटो: 14

जमुई। कार्यालय संवाददाता

बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और हर बच्चे की प्रतिभा अलग होती है। इसलिए मां-पिता और शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे की मौलिक प्रतिभा को पहचान कर उसे उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें , जिसमें वह रुचि ले रहा है। मुझे दृढ़ विश्वास है कि स्कूल के गुरु और अभिभावक इस दिशा में सकारात्मक कार्य कर रहे हैं जो आज के मनोहारी कार्यक्रम को देखने के बाद स्वयं सिद्ध हो जाता है।

जमुई के डीडीसी वीरेंद्र कुमार ने यह बात जिला स्थापना दिवस सह श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के अवसर पर श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित यादगार सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मौजूद जन समुद्र को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा को देखकर मंत्र मुग्ध होते हुए कहा कि जमुई शहर भी अब सांस्कृतिक गतिविधियों में समृद्ध हो रहा है।पाठशाला के पुत्र और पुत्रियों की कला को तराशने में विद्यालय सतत् प्रयत्नशील है जो काबिलेतारिफ है। उन्होंने कहा कि कला के क्षेत्र में भी अद्यतन तकनीक का आविर्भाव हो चुका है। विद्यालय प्रशासन इसे आत्मसात कर बच्चों की प्रतिभा को निखारें और अधिक ख्याति प्राप्त करें , यही मेरी दिली ख्वाहिश है। डीडीसी ने समारोह आयोजकों की जमकर तारीफ की और स्कूल के संचालकों को भी साधुवाद दिया।

डीडीसी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नामचीन कलाकार राकेश राज सानू के गायकी की भी खूब तारीफ की और उनकी गायन शैली को रोल मॉडल करार दिया।

डीटीओ मो. इरफान आलम, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , नागमणि वर्मा , विकेश कुमार , डीईओ राजेश कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , रामकृष्ण आवासीय उच्च विद्यालय के निदेशक विजय कुमार सिंह , स्कूल संचालक आभा जी , नरेश यादव , अभय सिंह , अनिल कुमार सिन्हा , मीरा कुमारी समेत कई पदाधिकारी और दर्जनों शिक्षाविदों ने समारोह में शिरकत किया और कलाकारों का मनोबल बढ़ाया।

उद्घाटन सत्र के बाद विद्यालय के बच्चों ने मनोहरी वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में यूएमएस कल्याणपुर के बेटे और बेटियों ने प्रयागराज के साथ होली गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तो प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति आयो रे शुभ दिन ..... ने जहां लोगों को वाह-वाह कहने के लिए मजबूर किया वहीं 2 लाखो देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नूमर की बेटियों ने हरियाणा लोक गीत की प्रस्तुति देकर मंच को झकझोर कर रख दिया। जमुई शहर का प्रसिद्ध निजी विद्यालय रामकृष्ण आवासीय विद्यालय कृष्णपट्टी के कलाकारों ने संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत कर जहां जोश , जुनून और जज्बे का शानदार प्रदर्शन किया वहीं ललिता कला अकादमी जमुई ने भी वंदे मातरम् की प्रस्तुति देकर अपनी पहचान को और मजबूती दी। मैरी बहन गर्ल्स स्कूल परिवार विकास , चन्द्रशेखरनगर की बेटियों ने भी चींटियां कलाइयां वे.....की प्रस्तुति देकर तहलका मचाया तो उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरमपुर के फनकारों ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय , जवाहर नवोदय विद्यालय और राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी अलग पहचान बनाई। निर्धारित समारोह में विद्यालय के बच्चों ने अजूबा , अनूठा , अविस्मरणीय , आश्चर्यजनक और अचंभित करने वाला नृत्य एवं गीत प्रस्तुत करके समां बांध दिया। विशाल पंडाल में मौजूद अभिभावक के साथ श्रोता पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे और टस से मस नहीं हुए।

नजारत उप समाहर्ता अमु आमला ने धन्यवाद ज्ञापन कर कलाकार और मेहमानों के प्रति आभार जताया वहीं जिला प्रशासन ने भी खूब स्नेह बांटे। समारोह उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें