Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTwo Arrested for Robbery of 22 000 Rupees in Patna Criminal Background Revealed

टोटो चालक से लूट मामले के दो आरोपित समेत 10 गिरफ्तार

ओकरी थाना क्षेत्र के चंधरिया - धनरुआ रोड में वाहन चालक से लूटे थे 22 हजार रुपये, दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास, पटना के थाने में दर्ज है चार मामले

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 26 April 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
टोटो चालक से लूट मामले के दो आरोपित समेत 10 गिरफ्तार

ओकरी थाना क्षेत्र के चंधरिया - धनरुआ रोड में वाहन चालक से लूटे थे 22 हजार रुपये पटना जिला के कादिरगंज थाना क्षेत्र से लुटेरों की हुई गिरफ्तारी दोनों का रहा है आपराधिक इतिहास, पटना के थाने में दर्ज है चार मामले जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन और सामान्य कांडों में फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में ओकरी थाने की पुलिस ने एक टोटो (ऑटो) चालक से लूट मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा विभिन्न थाने की पुलिस ने आठ अन्य लोगों की गिरफ्तारी की। लूट मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी पटना जिला के कादिरगंज थाना क्षेत्र के गांव से की गई है। दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार ओकरी (घोसी) थाना क्षेत्र के चंधरिया - धनरुआ रोड में 12 जनवरी को लूट की घटना हुई थी। चार लुटेरों ने एक टोटो चालक से 22 हजार रुपये लूट लिए थे। इस मामले में ओकरी- घोसी थाने में कांड संख्या 12 / 25 दर्ज की गई थी। शुक्रवार की देर शाम ओकरी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि लूट मामले के दो आरोपित अपने-अपने गांव में हैं। त्वरित कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पटना जिला के कादिरगंज थाना अंतर्गत गोंनपुरा गांव के निवासी तानिया कुमार उर्फ ओमप्रकाश उर्फ तनिक की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा कादिरगंज थाना क्षेत्र के ही औरंगपुर गांव के रंजन कुमार को पुलिस ने पकड़ा। बताया गया है कि लूट के इस मामले में फरार चल रहे एक और आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस सक्रिय है। एक की गिरफ्तारी पूर्व में हुई थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तानिया उर्फ तनिक एवं रंजन का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ पटना जिले के कादिरगंज और गोपालपुर थाने में दो - दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा छापेमारी में घोसी थाने की पुलिस ने घूरन विगहा काको के निवासी सोनू कुमार, टेहटा थाने की पुलिस ने हुलासगंज थाना क्षेत्र के तिरा गांव के निवासी ज्ञान सिंह यादव, और कड़ौना थाने की पुलिस ने पटना जिला के नदौल निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया। इन तीनों की भी गिरफ्तारी पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले में हुई है। नगर थाने की पुलिस ने मखदुमपुर के मेवाड़ी निवासी विकास कुमार, शकूराबाद थाने की पुलिस ने गया के खजुरी निवासी सरवन कुमार और कल्पा थाने की पुलिस ने धुरिया गांव के मुकेश कुमार और कल्पा गांव के मुकेश दास को शराब के मामले में गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें