Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTree Plantation Drive Organized by Gayatri Family Youth Unit in Ikkil Village

इक्किल में गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण

मखदुमपुर के इक्किल गांव में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 23 Feb 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
इक्किल में गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण

मखदुमपुर, निज संवाददाता प्रखंड के इक्किल गांव मे शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में राम विनय शर्मा की निजी जमीन पर पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के सस्वर उच्चारण एवं पौधों का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति वन संस्कृति या अरण्य संस्कृति कहलाती है। हमारे पूर्वजों ने पृथ्वी को मातृ तुल्य माना है। यही कारण था कि हमारी प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति ने प्रकृति के किसी भी क्रिया कलाप में हस्तक्षेप नहीं किया। समय आ गया है कि हम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हों। प्रदूषण के विरोध में आवाज उठानी चाहिए।वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर बचन देव कुमार, श्यामनारायण कुमार, कौशल कुमार, प्रवीण कुमार, शशांक शेखर, वरुण कुमार, राम विनय शर्मा, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, अवनीश कुमार, नागेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, परमेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, विजय कुमार, सुमन आदि उपस्थित थे। 23 फरवरी, जेहाना: -10 फोटो कैप्सन- इक्किल गांव में पौधरोपण करते गायत्री परिवार की युवा इकाई के लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें